8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

CG News: तालाब में मस्ती करते नजर आया हाथियों का दल, देखकर रोमांचित हुए लोग, VIDEO वायरल

CG News: पानी में हाथी की मस्ती देखना एक अद्भुत अनुभव हो सकता है! हाथियों को पानी में खेलते हुए देखना उनकी प्राकृतिक और मासूमियत भरी गतिविधियों को देखने जैसा होता है।

Google source verification

CG News: पानी में हाथी की मस्ती देखना एक अद्भुत अनुभव हो सकता है! हाथियों को पानी में खेलते हुए देखना उनकी प्राकृतिक और मासूमियत भरी गतिविधियों को देखने जैसा होता है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें हाथियों को पानी में खेलते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल के जंगलों में बीते कुछ वर्षों से हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हाल ही में चार दंतैल हाथियों का एक दल इन जंगलों में देखा गया है, जो इन दिनों सिवनी बीट के कतलगढ़ाई बांध के आसपास विचरण कर रहा है। गर्म मौसम से राहत पाने के लिए यह हाथी दल जंगल में बने तालाब में मस्ती करते हुए नजर आया है।

बता दें कि हाथी पानी में न केवल ठंडक पाते हैं, बल्कि यह उनके लिए एक तरह का खेल भी होता है। उनकी सूंड और शरीर की हरकतें देखकर लगता है जैसे वे पानी के साथ खेलने में पूरी तरह से मग्न हो गए हों।