
सामाजिक व आर्थिक सर्वे में निकले शिक्षकों से गाली-गलौज कर की पिटाई, इस बात पर हुई मारपीट, आरोपी फरार
Bilapur Crime News : मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश पर सामाजिक व आर्थिक सर्वे में निकले शिक्षकों के साथ ग्रामीण ने गलत फार्म भरने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। घटना मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा की है। पीड़ित शिक्षकों की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस शासकीय कार्य में बाध डालने की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। (crime news) पुलिस के अनुसार प्रार्थी हरिराम पिता कांशीराम यादव (43) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलटुकरी में शिक्षक एलबी हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी के आदेश पर सामाजिक व आर्थिक सर्वे का काम कर रहे हैं।
Bilapur Crime News : 21 जुलाई को हरिराम यादव अपने सहयोगी, सहायक शिक्षक संगीत कुमार भारद्वाज के साथ ग्राम भदौरा सर्वे करने पहुंचे। सामाजिक व आर्थिक सर्वे के दौरान टीम के साथ रोजगार सहायक फलेश्वरी के पिता नारायण राठौर भी साथ में थे। सर्वे करते हुए टीम भदौरा निवासी राजेन्द्र शर्मा के घर के पास पहुंची और जानकारी एकत्र कर फार्म भर रहे थे। इसी दौरान राजेन्द्र ने दी जा रही जानकारी को फार्म में गलत भरने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर शिक्षकों से मारपीट की। सर्वे काम पूरा न कर पाने पर पीड़ित शिक्षकों ने मस्तूरी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।
Bilapur Crime News : शिक्षकों के साथ सर्वे करने दौरान मारपीट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी की तलाश में मस्तूरी पुलिस भदौरा पहुंची। मस्तूरी पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र शर्मा के घर में दबिश दी तो पता चला आरोपी वारदात के बाद गांव छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में कुछ टीम को रवाना किया है।
सामाजिक व आर्थिक सर्वे करने ग्राम भदौरा गई टीम के साथ गांव के एक व्यक्ति ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत के बाद आरोपी के घर पुलिस ने दबिश तो पता चला वह घर छोड़ कर भाग गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
- रविन्द्र अंनत, मस्तूरी थाना प्रभारी
Published on:
30 Jul 2023 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
