
हादसे के बाद, ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला और कई ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया
हादसे के बाद, ट्रेनें रद्द, कुछ का मार्ग बदला और कई ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोक दिया गया
बिलासपुर. चुहचुहिया पारा स्थित अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान हुए हादसे के बाद अब ट्रेन यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है तो अनेकों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं एक का रद्द करना पड़ा है।
मार्ग परिवर्तित की गई गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 12879 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुबनेश्वर एक्सप्रेस) को लाखौली-सम्बलपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी ।
2) गा?ी संख्या 18029 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस) को रायपुर-लाखौली-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा के मार्ग से गंतव्य को रवाना की जाएगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त की जाने वाली गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 12070 (गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस ) को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी ।
2) गाड़ी संख्या 68706 (रायपुर-बिलासपुर लोकल) को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी ।
रद्द की जाने वाली गाडियाँ
1) गाड़ी संख्या 58204 (रायपुर-गेवरा रोड ) को आज रद्द किया गया है ।
Published on:
13 Nov 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
