
Attempt to rape
बिलासपुर . सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक अपनी मौसी के घर ले गया। उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म करता रहा, फिर घर के समीप चौक पर ये कहकर छोड़ गया कि वह अपने चाचा को लेकर आ रहा है, वे उसी के घर में रहेगे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर लिया है।
पीडिता ने बताया कि उसकी एक सहेली ने उसकी दोस्ती राज बर्मन से कराई थी। लगातार मिलने से लगाव हो गया और दोनों फोन पर बात करने लगे। राज ने शदी का प्रस्ताव रखा तो वह उसके साथ शादी करने के लिए तैयार हो गई। दोनों ने भागकर शादी का फैसला किया और 6 दिसम्बर को भाग गए। राज उसे लेकर मौसी के घर लोरमी खाम्ही लेकर पहुंचा और मौसी से कहा कि वह उसे भगाकर शादी करने लाया है। पीडिता ने बताया कि राज ने उसे अपनी बहन से भी मिलाया था। शादी करने की बात कहते हुए उसने तीन दिन तक उसके साथ गलत काम किया, फिर 9 दिसंबर को महाराणा प्रताप चौक के पास छोड़कर चला गया। रात के 9 बजे तक वह राज बर्मन का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं लौटा। तब वह अपने घर चली गई।
जांच अधिकारी एसआई जेआर बंजारे ने बताया कि 7 दिसंबर को किशोरी के परिजनों की शिकायत पर अपहरण की धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया था किशोरी 10 दिसंबर को अपने भाई और भाभी के साथ थाने पहुंची और बयान दर्ज कराया। बयान के आधार पर आरोपी राज बर्मन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,363 के साथ ही पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरेापी फरार है। उसकी तलाश जारी है।
चाचा थानेदार!
राज बर्मन किशोरी को लेकर खाम्ही से बिलासपुर के महाराणा प्रताप चौक पहुंचा और कहा कि उसका चाचा टीआई है। वही दोनों की शादी कराने के बाद उन्हें अपने घर में रखेंगे।
अपने घर नहीं लेकर गया
पीडिता ने बताया कि राज का घर उसकी मौसी के घर से कुछ दूरी पर ही है। लेकिन उसने उसे तीन दिन तक मौसी के घर में ही रखा। वह उसे अपने घर लेकर नहीं गया। केवल अपनी बहन से मिलाया था।
Published on:
13 Dec 2017 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
