18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर के साथ रेलिंग भी टूटी, लोग हो रहे हादसे का शिकार, सारा ध्यान सिर्फ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर

बिलासपुर. सड़क को दो भागों में बांटने वाले शहर के मुख्य मार्गों के डिवाइडरों हालत खस्ता हो चुकी है। अधिकांश मार्गों में डिवाइडर टूट फूटकर छोटे हो गए हैं तो कई जगह बड़े डिवाइडरों की रेलिंग खराब हो गई या टूट गई है। इससे लगातार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निगम अधिकारी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की ओर ही ध्यान दे रहे हैं। शहर की तीन स्मार्ट सड़कों के अलावा शहर की दूसरी सड़कों पर व्यवस्था दुरूस्त नहीं की जा रही है।

2 min read
Google source verification
डिवाइडर के साथ रेलिंग भी टूटी, लोग हो रहे हादसे का शिकार, सारा ध्यान सिर्फ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर

डिवाइडर के साथ रेलिंग भी टूटी, लोग हो रहे हादसे का शिकार, सारा ध्यान सिर्फ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर


शहर में करीब 12 वर्ष पूर्व डिवाइडरों की उंचाई बढ़ाई गई थी। सड़कों पर लगातार डमारीकरण होने के कारण सड़क को दो भागों लेफ्ट और राइट साइड विभाजन के लिए यह उंचाई बढ़ाई गई थी। 12 वर्षों में सीवरेज और अमृत मिशन प्राजेक्ट के काम के साथ डमारीकरण कई बार हुए। इस काम के कारण सड़कों के डिवाइडर लगातार क्षतिग्रस्त होते गए। निगम अधिकारी इन डिवाइडरों को सुधारना तो दूर रंग रोगन तक नहीं करा पाए। विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही फिर से शहर की सड़कों को चकाचक करने डामरीकरण शुरू हो गया है। इसके कारण सड़कें तो दुरूस्त हो रही है, लेकिन क्षतिग्रस्त डिवाइडर और उसके उपर पूर्व में लगाई गई रेलिंग के क्षतिग्रस्त होने के कारण यह राहगीरों के लिए आफत बन चुके हैं। कम उंचाई और क्षतिग्रस्त डिवाइडरों के उपर से लोग बाइक से चलाकर सड़क आरपार कर रहे हैं। इससे भी राहगीरों को हादसे का शिकार होने का खतरा बढ़ गया है।


तीन स्मार्ट सड़कें ही चकाचक

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से व्यापार विहार रोड, मंगला चौक से नेहरू चौक रोड और नेहरू नगर से वन विभाग कार्यालय पहुंच मार्ग रोड का कायाकल्प किया गया है। इसके अलावा वेयर हाउस रोड में डामरीकरण और फुटपाथ बनाया गया है। इन मार्गों में नए डिवाइडर के साथ लोहे की रेलिंग भी लगाई गई है।

रो रहे फंड का रोना
इधर शहर में विकास कार्यों की बात सामने आते ही निगम के जनप्रतिनिधि फंड का रोना रो रहे हैं। सामान्य सभा में पार्षद जब अपने वार्ड और मुख्य मार्गों की दूर्दशा बताते हुए इसे दुरूस्त करने की मांग करते हैं तो महापौर समेत अन्य एमआईसी मेंबर निगम में फंड नहीं होने और व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए 15 वें वित्त आयोग से राशि की मांगने का हवाला देते आ रहे हैंं।


टूट डिवाइडरों और लोहे की रेलिंग के कारण लोगों को परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। मैं कल ही निगम आयुक्त से चर्चा कर टूटे-फूटे डिवाइडरों, टूटी रेलिंग को सुधारने की चर्चा कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा।

शेख नजीरूद्दीन
अध्यक्ष नगर निगम, बिलासपुर