
CG ELECTION 2018 : अमर अग्रवाल ने भरा नामांकन फार्म, परिवार सहित समर्थक थे शामिल, देखें वीडियो
बिलासपुर. विधानसभा चुनाव का नामांकन फार्म अमर अग्रवाल ने पत्नि, बेटे व समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर जमा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को भी संबोधित किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज निर्वाचन कार्यालय जाकर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन फार्म जमा किया।
मालूम हो कि अमर अग्रवाल 27 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश वे जमा नहीं कर पाए। नामांकन दाखिल करने के बाद अमर अग्रवाल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। नामांकन फार्म जमा करने के दौरान पत्नि शशि अग्रवाल, पुत्र आदित्य अग्रवाल, महापौर किशोर राय, एल्डरमेन मनीष अग्रवाल, प्रवीण दुबे, राजेन्द्र भंडारी, मकबूल अली, गुलशन ऋषि, अनिल दुआ, नामदेव सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
10 मिनट में जमा हुआ फार्म : मंत्री अमर अग्रवाल ने निर्वाचन अधिकारी पी. दयानंद के सामने अपना नामांकन फार्म जमा किया। निर्वाचन अधिकारी ने फार्म की जांच कर उसे ओके किया।
अंतिम तारीख 2 नवंबर : चुनाव आयोग ने नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर निर्धारित की है। वहीं 4 नवंबर को प्रत्याशी अपने नाम की वापसी कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद से ही नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला शुरु हो गया है। मालूम हो कि २६ अक्टूबर से नामांकन फार्म जमा होना प्रारंभ हुआ था।
Published on:
30 Oct 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
