21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित सरकार को नहीं भूपेश को दिखा रहे आईना-केदार कश्यप

अमित जोगी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम आवाज से सरकार को कोई फर्क नहीं पडऩा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

May 08, 2016

kedar kashyap

kedar kashyap

बिलासपुर .
अमित जोगी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम आवाज से सरकार को कोई फर्क नहीं पडऩा है। अमित भाजपा को नहीं भूपेश को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। यह बातें आदिम जाति, स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने कही। वे शनिवार को सुबह 11 बजे छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। लोक सुराज अभियान के दौरान स्कूलों के निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा, मॉडल स्कूलों को चलाने के लिए केद्र सरकार द्वारा बजट जारी नहीं किया गया। इस वजह से मॉडल स्कूलों को डीएवी को दे दिया गया है। अब इन स्कूलों को डीएवी ही चलाएगी।


उन्होंने कहा, कि आदिवासी विभाग के स्कूलों से शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश के स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी और इससे पढ़ाई प्रभावित होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा, जिन विषयों के टीचर नहीं हैं, उनकी व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अमित जोगी और भूपेश बघेल की सेटिंग खत्म हो गई है। इसलिए वे आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं के बीच आपस में ही भारी विवाद है। अमित जोगी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम आवाज अभियान के लेकर पूछे गए सवाल पर केदार कश्यप ने कहा, इससे लोक सुराज अभियान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अमित सरकार को नहीं, बल्कि भूपेश बघेल को आइना दिखा रहे हैं।