उन्होंने कहा, कि आदिवासी विभाग के स्कूलों से शिक्षकों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। प्रदेश के स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी और इससे पढ़ाई प्रभावित होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने स्वीकार करते हुए कहा, जिन विषयों के टीचर नहीं हैं, उनकी व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अमित जोगी और भूपेश बघेल की सेटिंग खत्म हो गई है। इसलिए वे आपस में लड़ रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं के बीच आपस में ही भारी विवाद है। अमित जोगी द्वारा चलाए जा रहे ग्राम आवाज अभियान के लेकर पूछे गए सवाल पर केदार कश्यप ने कहा, इससे लोक सुराज अभियान को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अमित सरकार को नहीं, बल्कि भूपेश बघेल को आइना दिखा रहे हैं।