दिल्ली में आप विधायक व आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने शुक्रवार को 455 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है। प्रदेश में आदिवासियों सहित आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस अधीक्षक तक सुरक्षित नहीं हैं, जिससे प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।इन घटनाओं के लिए दोनों ही राजनीतिक पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जिम्मेदार है जो भोले-भाले आदिवासियों को सामने रखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। सजीव झा ने कहा कि जनता समझ गई है की उन्हें कांग्रेस और भाजपा सिर्फ छल रही है । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब जनता के साथ छल नहीं होने देंगे। हम प्रदेश वासियों के साथ और सहयोग के लिए भी जनता के पास जा रहे है और ईमानदार राजनीति की अलख जलाकर लगातार सहयोग मांगेगे।