21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की मौत के बाद मिलने वाले सरकारी मदद के लिए घुस मांग रहा क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, पहले भी हो चूका है निलंबित

कोटा विकासखंड के नवागांव गांव के सरकारी स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मौत हो गई थी। ऐसे मामले में शासन की तरफ से एक लाख की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है।

less than 1 minute read
Google source verification
बेटे की मौत के बाद मिलने वाले सरकारी मदद के लिए घुस मांग रहा क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, पहले भी हो चूका है निलंबित

बेटे की मौत के बाद मिलने वाले सरकारी मदद के लिए घुस मांग रहा क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, पहले भी हो चूका है निलंबित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा स्थित बीईओ कार्यालय का क्लर्क बेटे की मौत के बाद मिलने वाली सहायता राशि के बदले पिता से घुस मांग रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने शुक्रवार को उसकी जेब से घुस वाली रकम बरामद कर लिया।

राज्य के 57 फीसदी लोगों ने माना कि सरकारी काम के लिए दी है घूस

कोटा विकासखंड के नवागांव गांव के सरकारी स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनीकट में डूबने से मौत हो गई थी। ऐसे मामले में शासन की तरफ से एक लाख की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। मृतक छात्र के पिता दिलहरण यादव ने इस मदद राशि के लिए आवेदन किया था।

इसी राशि के लिए शिक्षा अधिकारी कार्यलय में सहायक ग्रेड 3 के क्लर्क पद पर पदस्थ बेदूराम कैवर्त्य ने 4 हजार रुपये की मांग की। मृतक के पिता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों से की और पहले से तय योजना के तहत उसने शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर उसने 4 हजार रुपये क्लर्क को दे दिए।

इसी दौरान वहां शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम पहुंची और उसने घुस की रकम क्लर्क की जेब से बरामद कर लिया। पहले भी वह घूसखोरी के चक्कर में निलंबित हो चुका है।

ये भी पढ़ें: कक्षा 1 की छात्रा के साथ 15 साल के नाबालिग ने किया ये गन्दा काम