
प्रदेश के 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के विलय को दी गई मंजूरी
बिलासपुर. भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रदेश के 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अपेक्स बैंक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 जिलों के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर में विलय करने का प्रस्ताव आरबीआई को भेजा था। आरबीआई ने विलय की मंजूरी संबंधी पत्र 3 अक्टूबर को रायपुर भेजा। विलय की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ अपेक्स बैंक रायपुर ने छत्तीसगढ़ सहकारी अधिकरण में केविएट दायर किया है। प्रदेश में वर्तमान में 6 जिलों में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित संचालित है।
इन बैंकों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर में विलय का प्रस्ताव राज्य शासन की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक को भेजा गया था। राज्य शासन के इस प्रस्ताव को आरबीआई 3 अक्टूबर को मंजूरी देते हुए पत्र भेजा है। इससे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विलय का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके साथ ही जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के शेयर होल्डरों से दावा-आपत्ति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इधर अपेक्स बैंक रायपुर की तरफ से छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण में केविएट दायर किया गया है। ताकि विलय की प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
अधिकरण में यह केविएट हाईकोर्ट के अतिरिक्त शासकीय महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत की ओर से दायर किया गया है। इन जिलों में संचालित है बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर एवं जगदलपुर में संचालित है। रायगढ़ जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बंद होने के बाद से वहां अपेक्स बैंक की शाखाएं कार्यरत है।
3 हजार अधिकारी व कर्मचारी : प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में लगभग तीन हजार अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत है। विलय के बाद ये सभी अधिकारी, कर्मचारी अपेक्स बैंक के माने जाएंगे।
Published on:
06 Oct 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
