
जिले में 3 नई रेत खदानों को मंजूरी,लेकिन होगी रेत खदान की जगह गड्ढों की नीलामी
इसके बाद जिले में 3 नई खदानें खुलने की जानकारी पत्रिका ने 6 महीने पहले ही प्रकाशित की थी, जिसमें लोफंदी, कछार और मस्तूरी क्षेत्र की कुकुरदीकला शामिल थे। ग्राम पंचायत की सभा से इसकी सहमति मिलने पर खनिज विभाग ने तीनों नई रेत खदानों की नीलामी सूचना जारी की है।
खनिज विभाग ने नई रेत खदानों के लिए बिलासपुर तहसील अंतर्गत ग्राम लोफंदी, ग्राम कछार और मस्तूरी तहसील के ग्राम कुकुरर्दीकला के रेत खदान समूहों के आबंटन के लिए बंद लिफाफा में बोली आमंत्रित की है। इसके साथ ही इसकी विस्तार से जानकारी खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया है। नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के लिए 11 - 19 सितंबर 2023 तक बोलीदारों को जिला कार्यालय खनिज शाखा बिलासपुर में बोली प्रस्तुत करने की सुविधा दी गई है। निविदा के लिए जमा किए गए बंद लिफाफा खोलने और तकनीकी अर्हताधारी बोलीदारों की घोषणा 21 सितंबर को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया होगी।
आज भी जारी है अवैध उत्खनन
जिले में पिछले 2 वर्षों से रेत घाट नहीं खुला है और लगातार 2 वर्षों से रेत माफिया लगातार अरपा नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे हैं। शहर के लोफंदी, कछार, घुटकू, कुदुदंड,निरतू, लमेर, समेत मस्तूरी क्षेत्र में नदी के नारे के कई गांवों से रेत का उत्खनन आज भी जारी है। नदी में पिछले 2 महीने से पानी बह रहा है, लेकिन अवैध उत्खनन के कारण हुए गड्ढों में अब तक रेत नहीं भर पाई है।
जिसे मिलेगा ठेका, उसे नहीं मिल पाएगी रेत
निविदा भरने वाले नीलामी में बढ़ चढ़ का हिस्सा लेंगे। जिले के अमलडीहा, उदईबंद और लछनपुर रेत घाट की नीलामी के लिए 6 महीने पहले हुई नीलामी में हजारों की संख्या में निविदाएं जमा हुई थी। लगातार अवैध उत्खनन के कारण रेत की जगह पत्थर ज्यादा है। ऐसे में नए रेत घाट का ठेका लेने वालों को इस वर्ष रेत कम मिलेगी।
Published on:
23 Aug 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
