
बिलासपुर. गांवों को सड़कों से जोडऩे के लिए जिले से 250 सडकें बनाने का प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन राज्य मुख्यालय से केवल 4.4 किलोमीटर की दो सड़क बनाने की अनुमति मिल सकी। इन दोनों सड़कों के लिए 2.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों से राज्यीय और राष्ट्रीय राजमार्ग तक जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिले से लगभग साढे़ 7 सौ किलोमीटर की सड़क बनाने के लिए जिले से प्रस्ताव भेजा गया था। राज्य मुख्यालय में मुख्यमंत्री सड़क योजना के मुख्य अभियंता ने सिर्फ दो सड़क के निर्माण की अनुमति दी है। दोनों सड़कें तखतपुर ब्लॉक में : मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत जिन दो सड़कों को स्वीकृति दी गई है, उनमें ये दोनों सड़कें तखतपुर विकासखंड में है। इनमें पडरिया से अमोलीकापा की 2 किलोमीटर की सड़क शामिल है। जबकि हरदी से देवतरा की 2.4 किमी. की सड़क बननी है। दोनों सड़क के लिए बमुश्किल 2.77 करोड़ रुपए ही मंजूर किए गए हैं।
बजट का अभाव : जानकारों का मानना है कि जिले के सीएम ग्रामीण सड़क बनाने के लिए राज्य मुख्यालय के पास फंड की कमी है। इसलिए चालू वित्तीय वर्ष में केवल दो सड़कों को अब तक मंजूरी दी गई ।
भेजे गए थे 250 सड़कों के प्रस्ताव : मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जिला कार्यालय से जिले के विभिन्न गांवों में सड़क बनाने के लिए लगभग 250 प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती तो गांवों के लगभग 750 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण किया जाता। लेकिन दो को छोड़कर 248 प्रस्तावों को निरस्त कर दिया गया।
सांसद,विधायकों की सिफारिशें भी काम नहीं आईं : सीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन गांवों में सड़क बनाने का प्रस्ताव रहा। उनमें सांसद, विधायकों के प्रस्ताव भी शामिल रहे हैं। इनमें से अधिकांश सिफारिशों को निरस्त कर दिया गया है।
सिर्फ 2 सड़क की मंजूरी : सीएम सड़क योजना के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं। अब तक सिर्फ दो सड़क के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है। उम्मीद है कि आगे सभी प्रस्ताव मंजूर हो जाएंंगे।
वरूण राजपूत,कार्यपालन अभियंता, सीएम सड़क योजना, बिलासपुर
Published on:
04 Oct 2017 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
