scriptArpa river land sale starts | अरपा नदी के किनारे जमीनों की खरीदी-बिक्री और रजिस्ट्री पर लगी रोक हटी | Patrika News

अरपा नदी के किनारे जमीनों की खरीदी-बिक्री और रजिस्ट्री पर लगी रोक हटी

locationबिलासपुरPublished: Feb 13, 2019 09:11:32 am

Submitted by:

Amil Shrivas

भाजपा शासन काल में लागू खरीदी बिक्री बंद को हटाने का निर्णय पारित कर दिया गया।

arpa river
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए अरपा असाड़ा प्राधिकरण ने भाजपा शासन काल में अरपा नदी के किनारे की जमीन की खरीदी बिक्री और रजिस्ट्री पर लगाए गए प्रतिबंध को समाप्त करने के सिंगल एजेंडे पर चर्चा कर इसे मंजूरी प्रदान कर दी। इस निर्णय से नदी किनारे के अपनी जमीन को बेचने और इसे खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। अब वे खरीदी-बिक्री कर सकेंगे। संभागायुक्त टीसी महावर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अरपा असाड़ा प्राधिकरण की बैठक में एकमात्र इसी प्रस्ताव पर चर्चा की गई और चर्चा के बाद मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप निर्णय लेते हुए पूर्व में भाजपा शासन काल में लागू खरीदी बिक्री बंद को हटाने का निर्णय पारित कर दिया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.