बिलासपुर

रिश्वतखोरी का अंजाम! गुमशुदा बेटी को राजस्थान से ढूंढ कर लाने का मांगे 20 हजार, ASI निलंबित..

ASI Suspended in CG: नाबालिग बेटी को राजस्थान से खोजकर लाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है।

less than 1 minute read

ASI Suspended: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पाटले पर नाबालिग बेटी को राजस्थान से खोजकर लाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, पीडि़त मां अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी की गुमशुदगी को लेकर पिछले चार महीने से कोटा थाने का चक्कर काट रही थी। हर बार उसे आश्वासन देकर टाल दिया जा रहा था।

ASI Suspended: ASI पर रिश्वत लेने का लगा आरोप

इस बीच जब बेटी का लोकेशन राजस्थान में मिला, तो उसे वापस लाने के नाम पर एएसआई पाटले ने 20 हजार रुपए की मांग की। उसका कहना था कि वहां तीन पुलिसकर्मी जाएंगे, बड़ा खर्च आएगा। मजबूरी में महिला को यह राशि देनी पड़ी। यह वीडियो वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया।

इस मामले को किसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह तक पहुंचा दिया। इसे गंभीरता से लेते हुए रिश्वतखोरी करने और पुलिस सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले आरोपी हेमंत को कोटा थाने से तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।

बेटे ने चुपके से बनाया वीडियो

पीडि़त महिला के बेटे ने चुपके से रिश्वत मांगने का वीडियो बना पाया, पर रिश्वत देते हुए नहीं बना सका। क्योंकि एएसआई भांप गया और उसे बाहर भगा दिया था। वीडियो में पैसे की डिमांड के आधार पर पाटले पर कार्रवाई की गई है।

Updated on:
29 Apr 2025 10:05 am
Published on:
29 Apr 2025 10:04 am
Also Read
View All

अगली खबर