19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 माह बाद 1 नवंबर से खुलेगा एटीआर, कर सकेंगे सैर-सपाटा

Bilaspur News: अचानकमार टाइगर रिजर्व चार माह बाद 1 नवंबर से खुल जाएगा। इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रबंधन ने भ्रमण मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
ATR will open after 4 months from 1st November Bilaspur

4 माह बाद 1 नवंबर से खुलेगा एटीआर, कर सकेंगे सैर-सपाटा

बिलासपुर। Chhattisgarh News: अचानकमार टाइगर रिजर्व चार माह बाद 1 नवंबर से खुल जाएगा। इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रबंधन ने भ्रमण मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी है। सैर-सपाटे के लिए जिप्सी व बस की रिपेयरिंग भी की जा रही है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। घूमने के लिए एटीआर पर्यटकों की पहली पसंद मानी जाती है। इस वजह से 8 महीने यह गुलजार रहता है। सिर्फ 4 माह ब्रीडिंग के लिए बरसात में पाबंदी लगाई जाती है। अब फिर से यहां चहल-पहल शुरू हो जाएगी।

एटीआर में दूर-दराज से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसका रास्ता ही पर्यटकों को खूब लुभाता है। यहां वन्यजीव भी रास्ते में चलते समय दिख जाते हैं। इसका लुफ्त पर्यटक उठाते हैं। इसलिए पर्यटक यहां बार-बार आना पसंद करते हैं।

यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है। यहां की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती हैं। शुद्ध हवा के साथ कल-कल बहता हुआ पानी साफ सुनाई देता है। इस वजह से ही सैर के लिहाज से अचानकमार टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद है। यही वजह है कि 8 महीने यह पर्यटकों से गुलजार रहता है। चार महीने इसे पर्यटकों के लिए बंद ही रखा जाता है। दरअसल एक जुलाई से बरसात की वजह से इसे बंद कर दिया जाता है। 31 अक्टूबर तक पर्यटकों के सैर पर प्रतिबंध रहता है। यह हर साल की व्यवस्था है।

यह भी पढ़े: हाईकोर्ट ने कहा- सिम्स में बदहाली, कोर्ट कमिश्नर के साथ सचिव करें निरीक्षण

अब स्टे के लिए एक रूम ₹2 हजार में मिलेगा

अचानकमार टाइगर रिजर्व में स्टे के लिए जो बैगा रिसार्ट है। उसके शुल्क अधिक थे, इस वजह से लोग कम यहां बुकिंग के लिए आते थे, लेकिन अब 3 हजार से घटाकर 2 हजार कर दिया गया है। इस वजह से अब अधिक बुकिंग आने की संभावना है। यहां स्वीमिंग, व बच्चों के मनोरंजन के कई तरह की खेल साग्रियों के साथ छोटा गार्डन भी है। इस वजह से पर्यटक अब इसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

एटीआर बंद रहने के बावजूद बैगा रिसॉर्ट पहुंचते हैं पर्यटक...

कई ऐसे पर्यटक हैं, जो जंगल प्रेमी हैं। बरसात के समय एटीआर बंद रहने के बावजूद शिवतराई स्थित बैगा रिसार्ट ठहरने व घूमने के लिए आते हैं। प्रबंधन इस रिसार्ट को सालभर पर्यटकों के लिए खुला रखता है। 4 महीने बंद रखने का निर्देश राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण है। प्राधिकरण का मानना है कि यह सीजन वन्य प्राणियों के ब्रीडिंग का समय होता है। इसके साथ ही बरसात की वजह भ्रमण मार्ग जर्जर हो जाता है। छोटे- छोट पुल-पुलिया बरसाती पानी की वजह से गुजरने के लिए ठीक नहीं रहते हैं।

यह भी पढ़े: CG Election flash back : हारने के बाद भी निकाली थी रैली, हुआ था रक्त तिलक