28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! शातिर चोरों की ये नई तरकीब ने पुलिस के उड़ाए होश, अब तक हो चुकी हैं 10 घटनाएं

Chhattisgarh Hindi News : शहर के व्यापारी दुकान का ताला खोल कर जैसे ही शटर उठा दुकान में दाखिल होते है, उन्हें पता चलता है कि उनकी दुकानों में चोरों की धमक हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
सावधान! शातिर चोरों की ये नई तरकीब ने पुलिस के उड़ाए होश, अब तक हो चुकी हैं 10 घटनाएं

सावधान! शातिर चोरों की ये नई तरकीब ने पुलिस के उड़ाए होश, अब तक हो चुकी हैं 10 घटनाएं

बिलासपुर. शहर के व्यापारी दुकान का ताला खोल कर जैसे ही शटर उठा दुकान में दाखिल होते है, उन्हें पता चलता है कि उनकी दुकानों में चोरों की धमक हो चुकी है। व्यापारी जब दुकान को खंगालता है, तो पता चलता है कि 3 से 4 मंजिला बिल्डिंग की छत के रास्ते चोर दुकान में घुसकर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे है।

यह भी पढें : Organic Farming :तेजी से लोकप्रिय हो रही आर्गेनिक फार्मिंग, छोटे शहरों में भी बढ़ी डिमांड, जानें कई फायदे

इस तरह की घटना सबसे ज्यादा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस घटना स्थल व आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चोरों को गिरफ्तार करने का हवाला दे रही है।

पुलिस से बचने सीसीटीवी कैमरे तक देते हैं उजाड़

चोर पुलिस से बचने सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर तक उखाड़ कर ले जाते हैं। अधिकांश चोरी की वारदात में ऐसी घटना सामने आ चुकी है। एक्सपर्टो का मानना है कि डीवीआर सेट वाले कैमरों के साथ ही घर व संस्थान में वाई-फाई व मेमोरी वाले कैमरे भी विकल्प के रूप में लगाने चाहिए।

इन कैमरो में 7 से 8 दिनों की रिकाडिंग होती है। डीवीआर चोरी होने की स्थिति में चिप वाले कैमरो से फुटेज निकाल कर चोरों को पकड़ा जा सकता है।

यह भी पढें : Crime : ऐसी हालत में युवक की तैरती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में मची सनसनी

पुलिस को ऐसे देते हैं चकमा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महिनों से छत के रास्ते दुकान व बड़े-बड़े शो-रूम में ग्रील को तोड़कर चोर दाखिल हो रहे है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से फरार हो जाते है।

सिविल लाइन क्षेत्र में छत के रास्ते हुई चोरी की वारदात को अगर समझा जाए तो कुछ माह पहले 27 खोली स्थित मुख्य मार्ग पर श्री शिवम मेडिकल स्टोर व बगल में स्थित कपड़ा व ज्वेलरी स्टोर में धावा बोला और लगभग दो से ढाई लाख का माल चोरी कर फरार हो गए।

यह भी पढें : Crime : ऐसी हालत में युवक की तैरती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में मची सनसनी

बड़ी वारदात को दे रहे अंजाम

उस दौरान सिविल पुलिस व एसीसीयू प्रभारी को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। छत के रास्ते चोरी की दूसरी वारदात अग्रसेन चौक स्थित श्रीराम क्लास मार्केट में हुई चोरों ने एक निर्माणाधीन दुकान के रास्ते छत पर पहुंचे व कपड़ा शो रूम पर कमजोर ग्रील को तोड़ कर लगभग आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाते हुए साढे 6 लाख की चोरी को अंजाम दिया।

वहीं चोरों का तीसरा निशाना भी अग्रसेन चौक के पास स्थित टाइटन शो रूम, कामेश ट्रेडर्स व शूज हाउस शुक्रवार रात दाखिल हुए। यहां लगभग 4 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात को सुलझाने में लगी सिविल लाइन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल चोरों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

Story Loader