11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा मैहर शाह जी का १३वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

बाबा मैहर शाह जी का 13वां मूर्ति स्थापना दिवस बाबा मैहर शाह दरबार चकरभाठा में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मैहर शाह दरबार सतना के प्रमुख संत बाबा पुरुषोत्तम दास जी का विशेष रूप से बिलासपुर आगमन हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
Baba Maihar Shah Ji's 13th idol installation day was celebrated with pomp and show.

Baba Maihar Shah Ji's 13th idol installation day was celebrated with pomp and show.

बिलासपुर बाबा मैहर शाह जी का 13वां मूर्ति स्थापना दिवस बाबा मैहर शाह दरबार चकरभाठा में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मैहर शाह दरबार सतना के प्रमुख संत बाबा पुरुषोत्तम दास जी का विशेष रूप से बिलासपुर आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे भक्तों द्वारा ढोल बाजे के साथ फूलों की वर्षा के साथ फूलों की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। रेलवे स्टेशन बिलासपुर से निकलकर चकरभाठा पहुंचने पर पूज्य सिंधी पंचायत चकरभाठा के समाजसेवियों द्वारा बाबा जी के आगमन पर बाबा जी का आतिशबाजी कर,फूलों की वर्षा की गई । आरती उतारी गई । ढोल बाजे के साथ दरबार साहब पहुंचे बाबा मैहर शाह जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सतना से आई भजन मंडली व भाई साहब द्वारा शबद कीर्तन कार के साध, संगत को निहाल किया। रीवा के मशहूर सिंगर विकास उदासी के द्वारा भक्ति मय कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। उनके भजन सुनकर भक्तजन झूम उठे । इस अवसर पर श्री झूलेलाल मंदिर के संत लाल सांई जी के बड़े सुपुत्र वरुण सांई व बाबा आनंद राम दरबार सांई कृष्ण दास जी का बाबा महेर शाह सेवा समीति ्रद्वारा आए हुए दोनों मेहमानों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया।

सांई कृष्ण दास जी ने अपनी अमृत वाणी में सत्संग की शुरुआत प्रभु के भजन से सिमरन से की उन्होंने एक प्रसंग सुनाया रामायण का गुरु की महिमा कितनी अनंत है वह गुरु के बताए मार्ग पर चलकर ही भक्त भगवान से मिल सकता है