18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री के इलाज से सुर्खियों में आए कंबल वाले बाबा अब बिल्हा क्षेत्र के तिफरा में लगाएंगे शिविर

प्रदेश के गृहमंत्री का इलाज कर सुर्खियों में आए कंबल वाले बाबा

less than 1 minute read
Google source verification
baba

बिलासपुर. प्रदेश के गृहमंत्री का इलाज कर सुर्खियों में आए कंबल वाले बाबा अब बिलासपुर में पांच रविवार को दरबार लगाएंगे। इसके लिए 17 जून को नगर पालिका तिफरा में धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर सामुदायिक भवन बुक कर लिया गया है। आयोजन से संबंधित एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें बताया गया है कि बाबा कौन-कौन सी बीमारी का इलाज करेंगे। ऑडियो क्लिप के अनुसार सूरजपुर निवासी कंबल वाले बाबा 17 जून को तिफरा स्थित यदुनंदन नगर के सामुदायिक भवन में नि.शुल्क चिकित्सा शिविर लगाएंगे। इसमें शुगर, लकवा, बांझपन सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों का इलाज झाड़-फूंक के माध्यम से किया जाएगा। आजकल ने ऑडियो क्लिप की पड़ताल की तो नगर पालिका कार्यालय के कर्मचारी राजेश मिश्रा ने बताया कि वार्ड 2 की भाजपा पार्षद सीमा सिंह के पति संजय सिंह ने धार्मिक अनुष्ठान के नाम पर 17 जून से लगातार 5 रविवार तक सामुदायिक भवन को बुक करा लिया है।

लोगों की मांग पर लगा रहे हैं शिविर
आयोजक पार्षद पति संजय सिंह ने बताया कि कंबल वाले बाबा मां काली के उपासक हैं। कुछ दिन पहले मदकूद्वीप में भी उनका शिविर लगा था। वार्ड में रहने वाले कई लोगों ने शिविर में इलाज कराया था और उन्हें फायदा भी हुआ। इसके बाद से ही वार्डवासियों ने कंबल वाले बाबा का शिविर लगाने की मांग की थी। झाड़-फूंक से इलाज कराना अंधविश्वास को बढ़ावा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह श्रद्धा की बात है। इस शिविर में जबरन किसी को आने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है।