30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बंदउं गुरु पद कंज कृपा सिंधु नररूप हरि महामोह तम पुंज जासु बचन रबि कर निकर’

गुरु पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर सोमवार को शिष्यों ने ईश्वर स्वरूप अपने गुरुओं के चरण कमल की वंदना की और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आशीर्वाद मांगा।

3 min read
Google source verification
Guru purnima gyatri mandir

Guru purnima gyatri mandir

बिलासपुर. गुरु पूर्णिमा के पावन शुभ अवसर पर सोमवार को शिष्यों ने ईश्वर स्वरूप अपने गुरुओं के चरण कमल की वंदना की और जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर बच्चों के विद्यासंस्कार भी कराए गए। गायत्री शक्ति पीठ में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गायत्री परिवार के सभी ट्रस्टीगण, कार्यकर्ता और श्रद्धालुजनों ने सोमवार को प्रात: 8 से 12 बजे तक गायत्री शक्तिपीठ विनोबा नगर में आकर सजल श्रद्धा- प्रखर प्रज्ञा का, गुरु सत्ता का विशेष पूजन कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में यज्ञ कार्य को संपन्न किया। श्रद्धालुओं ने अपने संस्कार भी संपन्न करवाए। देव संस्कृति विद्यालय के बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न किया गया।श्री द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों का सम्मान समारोह भी संपन्न किया गया,जिसमें वार्ड के पार्षद रविंद्र सिंह को तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेंट कर विशिष्ट सेवा हेतु अभिनंदन व स्वागत किया गया। सद्वाक्य लेखन अभियान के अंतर्गत जन-जन में जागरूकता लाने के लिए सेवा दे रहे मेवालाल एवं उनके सहयोगी अल्फ्रेड पेरीरा का भी सम्मान किया गया। नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पुष्पांजलि के अंतर्गत रविंद्र सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सफलता गुरु से जुडऩे में ही होती है और गुरु मिलने पर ही जीवन पूर्ण होता है।
वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सी पी सिंह ने कहा कि गुरु और गायत्री को पाकर के ही हम जीवन में आत्मा को परमात्मा तक मिला सकते हैं । पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी प्रज्ञावतार हैं और कलयुग के वेद व्यास जी के स्वरूप में ही हैं क्योंकि उन्होंने सभी वेद ,पुराण, उपनिषद ,दर्शन आदि के सरल भाष्य के साथ 32 सौ से अधिक साहित्य विभिन्न विषयों में लिखा है
श्रावण मास में लगाएं अधिक से अधिक पौधे
जिला समन्वयक नंदिनी पाटनवार ने कहा कि चतुर्मास में विशेष धर्म अनुष्ठान करना चाहिए ।गुरु पूर्णिमा से गायत्री परिवार के सभी सदस्यों को 40 दिवसीय विशेष अनुष्ठान करना चाहिए। साथ ही श्रावण मास के अंतर्गत हम सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में श्री हेमराज वैश्य, बृजेश साहू, रामगोपाल कश्यप, रामकुमार श्रीवास ,शत्रुघ्न कश्यप, द्वारिका पटेल गणेश श्रीवास ,शीतल पाटनवार ,श्रीमती जे लाल,श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा, वेद थवाईत, डॉ प्रियंका नेताम आदि का विशेष सहयोग रहा है।

पतंजलि कार्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि कार्यालय महामाया विहार में दो दिवसीय समारोह हवन- पूजन, दीप यज्ञ व सम्मान के साथ मनाया गया। प्रथम दिवस महिला पतंजलि प्रांत प्रभारी बहन जया मिश्रा के नेतृत्व में हवन पूजन विधि विधान से कराया गया। योग शिक्षकों का प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात् महिला पतंजलि के वार्षिक कार्यक्रम में साल भर की गतिविधिओं पर चर्चा की गई। सदस्यता अभियान के बारे में महिला पतंजलि की जिला प्रभारी बहन हेमलता साहू द्वारा जानकारी दी गई। प्रांत प्रभारी जया बहन द्वारा नियमित योग करने व अधिक से अधिक लोगों को योग से जोडऩे की बात कही।महिला पतंजलि द्वारा हरिहर धरती सुग्घर खेती" की थीम के अंतर्गत पेड़ पौधे व औषधि पौधे लगाने का आह्वान किया। औषधीय पौधे का वितरण किया गया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुबह योग दीप यज्ञ एवं गुरु का ध्यान कराया गया। गुरु दक्षिणा पश्चात गुरु पर्व पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी गोविंद तिवारी, पतंजलि के जिला प्रभारी के के श्रीवास्तव, महिला पतंजलि की जिला प्रभारी हेमलता साहू मीडिया प्रभारी बालगोविंद आदि ने अपने विचार रखे।

अग्रवाल किसान पंचायत प्रभारी ऋषि कश्यप अनिल गुप्ता अनिता श्रीवास्तव नरेन्द्र निर्मलकर ने भी अपने विचार रखे। सीमा प्रसाद द्वारा गुरु पूर्णिमा पर सुन्दर गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन रश्मि श्रीवास्तव व कमला अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे पूर्व जिला प्रभारी किसन लाल कुर्रे विक्रम साहू नरेन्द्र निर्मलकर अशोक यादव उमाशंकर ए के दीक्षित गौतम साहू श्याम भाई पटेल युवा प्रभारी नंदकुमार कर्ष श्यामता कौशिक भूषण कश्यप संतोषी यादव पंचकुवर सुजाता मानेक अनिता दुवा अंजू राजपूत प्रभा गुप्ता गीता चतुर्वेदी अंजू शुक्ला चंद्रकला जुम्हारे बद्री साहू सहित काफी संख्या मे योग साधक उपस्थित थे।