
बैंक भर्ती परीक्षा में पूछा-जी 20 समूह की अध्यक्षता रायपुर में किसने की?
बिलासपुर। CG Vyapam Exam : रविवार को व्यापम ने 2 पालियों में अपेक्स बैंक व केंद्रीय सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर, कनिष्ठ प्रबंधक की परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में राम वन गमन पर्यटन पथ, रानी पिंगला गाथा, जी-20, छतीसगढ़ी मुहावरों से सवाल पूछे गए। वहीं दोनों पालियों को मिलाकर कुल 34 हजार 296 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इसमें से 13 हजार अनुपस्थित रहे, यह चिंता जनक है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न थे, जिनके चार विकल्पों में से सही विकल्प अभ्यर्थियों को चुनने थे।
परीक्षा में छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान, सहकारिता अधिनियम व बैंकिंग संबंधी जानकारी, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, गणित, तार्किक योग्यता संबंधी प्रश्न, हिंदी भाषा का ज्ञान, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा से निकलने वाले अभ्यर्थी दिनेश कुमार ने बताया कि प्रश्न मॉडरेट थे। तैयारी ठीक से करने पर सवाल सरल लगे, लेकिन अपेक्स बैंक का स्पेशल विषय से जुड़े जो सवाल थे।
इस वजह से थोड़ी समस्या हुई। वहीं विषय से संबंधिक तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ने बताया कि प्रश्नों को समय रहते हल कर लिया गया। इस बार प्रश्न कठिन नहीं थे। बता दें कि 2 पालियों में अपेक्स बैंक व केंद्रीय सहकारी बैंक सहायक प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर, कनिष्ठ प्रबंधक की परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रथम पाली 10 से 12.15 तक में 81 केंद्रो में परीक्षा हुई, जिसमें ंकुल 29671 परीक्षार्थियों में से 19157 उपस्थित व 10514 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली 2 से 4.15 तक 13 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 4625 परीक्षार्थियों में से 2117 उपस्थित व 2508 अनुपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ी मुहावरों से संबंधित प्रश्न भी पूछे
छत्तीसगढ़ी मुहावरों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए हैं। अस्वस्थ होने के लिए छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या होता है, नानकुन टूरा बुलक बुलक के पार बांधय जनउला के अर्थ, हाथ मारना मुहावरे का अर्थ, दस खीला जड़े हे, दरबार म पड़े हे जनउला का अर्थ, धर के उसनना मुहावरे का अर्थ पूछा गया।
इस तरह सामान्य ज्ञान के पूछे गए कई प्रकार के रोचक प्रश्न
छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में छत्तीसगढ़ राज्य में प्राप्त प्राचीन शैल चित्रों, भिलाई स्थित फेरो स्क्रैप कॉरपोरेशन लिमिटेड किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है, आदि के बारे में पूछा गया था। इसके अलावा राम वन गमन पर्यटन पथ के किस स्थान पर मतंग ऋषि का आश्रम है। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में रानी पिंगला की गाथा गाने की परंपरा का नाम क्या है। छत्तीसगढ़ में डोलोमाइट के उत्पादन, छत्तीसगढ़ के कौन से त्योहार में जलदान करने की परंपरा है। रायपुर में आयोजित जी-20 समूह की अध्यक्षता किसने की, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा के लिए तैयार किए गए एप की जानकारी के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं।
Published on:
30 Oct 2023 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
