
ट्रेन में सफर के दौरान रहे सावधान, झपट्टा मार गिरोह की नजर अपके कीमती पर्स व मोबाइल पर
बिलासपुर. ट्रेन में गेट के किनारे बैठने वाले यात्रियों को झपट्टे बाज लुटेरे अपना शिकार बना रहे है। एसईसीआर जोन के पांच जीआरपी थानो में ऐसे 50 अपराध दर्ज है जिनकी झपकी का फायदा उठा कर चोर बैंग व मोबाइल लेकर भाग जाते है। जीआरपी के अधिकारी मामले में लगातार जागरूता अभियान व ट्रेनों में गस्त कर चोरो को जल्द पकड़ने का हवाला दे रहे है।
केस नं. 1
पूनम कुमारी पति विनोद कुमार ताम्रकर (44) निवासी कोलेविरा (सिमेडगा) ट्रेन शालीमार- कुर्ला एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। इस दौरान महिला के बंगल में बैठा एक युवक बैग छीन कर चलती ट्रेन से अकलतरा स्टेशन में कूद गया। पूनम भी पीछे पीछे ट्रेन से कूद गई। कुछ दूर तक पीछा करने के बाद रेलवे क्वाटर के पीछे मुस्लिम बस्ती में युवक गायब हो गया।
केस नं. 2
आलेखुटा रायपुर निवासी नीलीमा पति प्रीतम सिन्हा शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कुल ओडगी जिला सूरजपुर में व्यवसायिक प्रशिक्षिका हैं। अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस सफर के दौरान ट्रेन खोड़री स्टेशन के पास रूकी, इस दौरान एक युवक पर्स छीन कर भाग निकला। पर्स में महिला का मोबाइल रुपए व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।
केस नं. 3
पूनम पति कौशल चौरसिया निवासी रजगामार कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की जनरल बोगी में कोरबा से रायपुर के लिए सफर कर रही थी। बगल सीट पर बैठे युवक ने महिला से कहां अपना बैग सम्हाल कर रखो आने जाने में दिक्कत हो रही है। महिला ने अपना बैग उपर रखा तो युवक उपर बैग के पार चढ़ कर बैठ गया। कुछ देर बाद युवक बिलासपुर में उतर गया। रायपुर स्टेशन पहुंच कर देखा तो बैग कटा हुआ था। अंदर सोने के गहने गायब थे।
केस नं. 4
रामनगर जिला सूरजपुर निवासी संगीता पति धनुषधारी सिंह अम्बिकापुर दुर्ग में रायपुर तक सफर कर रही थी। रेलवे स्टेशन खोडरी के पास ट्रेन पहुंची थी इस दौरान ट्रेन में बैठे दो युवक पहुंचे और संगीता का पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कूद गए।
केस नं. 5
जेएसपीएल रायगढ़ निवासी अनिकेत पिता राजेन्द्र कौशिक परिवार सहित टिटलागढ पैसेंजर में बिलासपुर से किरोडीमल के लिए सफर कर रहे थे। ट्राली बैग लगभग 4 लाख के गहने रखे हुए थे। इस दौरान तीन युवक पहुंचे और कपड़ा बिछा कर बैठ गए। चांपा के पास तीनों युवक उतर गए। घर पहुंचने पर पता चला ट्राली बैग में रखे 4 लाख के गहने गायब थे।
केस नं. 6
धनबाद निवासी संजु कुमारी पति शंकर महरो शालीमार एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। दुर्ग स्टेशन के पास पहुंची थी इस दौरान एक युवक उनका मोबाइल छीन कर भाग निकला। भिलाई में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।
केस नं. 7
रायपुर निवासी दिपाली पति सुशील पांडे जनशताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। इस दौरान भिलाई के पास महिला पर्स छीन कर एक युवक भाग निकला। बैग में 50 हजार नगद व घऱेलू सामान रखे हुए थे।
कहां दर्ज है कितने मामले
बिलासपुर जीआरपी में -- 15
रायपुर जीआरपी में -- 15
भिलाई जीआरपी में -- 6
रायगढ़ जीआरपी में -- 10
डोंगरगढ़ जीआरपी में -- 5
ट्रेनो में यात्रियों के सामान छीन कर भागने वाले गिरोह पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ बल आने वाले हैं। बल उपलब्ध होने के बाद ट्रेनों में गस्त बढ़ाई जाएगी। यात्रियों के सामानों की सुरक्षा व हिफाजत करना पहली प्राथमिकता है।
जेआर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक रेलवे
Updated on:
29 May 2023 11:27 pm
Published on:
28 May 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
