
Bilaspur Crime News : कोटा क्षेत्र निवासी 10 वर्षीय किशोरी घर से भाग कर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई इसके बाद बच्ची बस में बैठकर रतनपुर पहुंची व घूम रही थी। खेल रही बच्ची पर एक भिखारी की नजर पड़ी और वह उसे अपने घर ले गया। दूसरे दिन भीख मांगने के बहाने उसके जंगल ले जाकर बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। बच्ची की हालत देख कुछ लोगों उसे रतनपुर थाने ले गए। बच्ची के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भिखारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार 10 वर्षीय किशोरी कोटा क्षेत्र से भाग कर बिलासपुर पहुंच गई। बच्ची रेलवे स्टेशन पर थी, कुछ देर बाद वह वापस अपने जाने एक बस में बैठ गई। बच्ची कोटा क्षेत्र जाने की जगह रतनपुर पहुंच गई। रतनपुर में बच्ची को एक भिक्षा मांगने वाले ने देखा और उससे घर का पता पूछने लगा। बच्ची ठीक से अपने घर का पता नहीं बता पाई तो भिखारी बच्ची को अपने साथ घर ले गया। रात भर बच्ची भिक्षुक के घर में ही रही। सुबह भिक्षुक ने बच्ची को घर छोड़ने व भिक्षा मांगने का झांसा देकर अपने साथ रतनपुर के जंगल ले गया। जंगल में भिक्षुक की बच्ची पर नजर खराब हो गई और उसने बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया।
बच्ची की हालत बिगड़ने पर भिक्षुक वहां से भाग निकला। बच्ची को कुछ गांव वालों ने देखा और उसे लेकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। 10 वर्षीय बच्ची के साथ हुए अप्राकृतिक कृत्य की जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया। बच्ची के परिजनों ने भिक्षुक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। रतनपुर पुलिस ने बच्ची की निशानदेही पर आरोपी भिक्षुक को गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में भी घर से भाग कर शहर आई है बच्ची
रतनपुर पुलिस ने 10 वर्षीया बच्ची के परिजनों से बात की तो पता चला बच्ची पहले भी घर से भाग कर बिलासपुर पहुंच जाती और फिर भिक्षा मांग कर घर लौट आया करती थी। इस बार बच्ची घर का पता भूल गई और भटक कर रतनपुर थाना क्षेत्र पहुंच गई थी।
10 वर्षीय बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल उनके परिजनों का पता लगाया और फिर बच्ची से आरोपी की शिनाख्त करवा कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।
- देवश राठौर, रतनपुर थाना प्रभारी
Published on:
29 Dec 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
