
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) ने शिक्षा सद्ध 2019-20 की पूरक व विशेष परीक्षाओं की समय सारिणी की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों, शिक्षण विभाग के स्नातक, स्नाताकोत्तर, डिप्लोमा, वार्षिक सेमेस्टर के नियमित, पूरक, अनुत्तीर्ण, एटीकेटी, भूतपूर्ण और विशेष परीक्षा ऑनलाइन ओपन बुक पद्धति से करने के निर्देश जारी किए हैं।
बीए, बीएएसी, बीएससी गृह विज्ञान, बीकॉम, बीसीए और बीबीए भाग 1, 2, 3 के सभी नियमित भूतपूर्व स्वाध्यायी, पूरक परीक्षार्थियों के लिए 8 फरवरी को परीक्षा होगी और विद्यार्थियों को 12 फरवरी तक उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेजों में जमा करना अनिवार्य है। पीजीडीसीए और डीसीए की परीक्षा 8 फरवरी को होगी और 12 फरवरी तक उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेजों में जमा करनी होंगी।
स्नाताकोत्तर कक्षाओं में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र भूगोल, लोक प्रशासन गणित, बीकाम और बीएड की परीक्षा 8 फरवरी को होगी और 12 फरवरी तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। पीजी सेमेस्टर के सभी कोर्स द्वितीय व चतुर्थ एटीकेटी की परीक्षा 9 फरवरी को होगी और 13 फरवरी तक उत्तरपुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। इसी प्रकार यूटीडी की एटीकेटी परीक्षा भी 9 फरवरी और लॉ की परीक्षाएं भी 9 फरवरी को आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों को 13 फरवरी तक उत्तरपुस्तिकाएं कॉलेजों में जमा करना जरूरी है।
Published on:
04 Feb 2021 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
