13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर : बिलासपुर – बीकानेर द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से

Bilaspur - Bikaner bi-weekly special train: - यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 जनवरी, 2021 एवं बीकानेर से 12 जनवरी, 2021 से चलेगी । रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह ट्रेन चलती रहेगी ।  

2 min read
Google source verification
INDIAN RAILWAY---हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा वीकली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार

INDIAN RAILWAY---हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा वीकली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन संचालन अवधि में विस्तार

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं बीकानेर (Bilaspur - Bikaner bi-weekly special train) के मध्य 08245/ 08246 बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 9 जनवरी, 2021 एवं बीकानेर से 12 जनवरी, 2021 से चलेगी । रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक यह ट्रेन चलती रहेगी ।

यह टे्रन बिलासपुर से बीकानेर के लिए 08245 नंबर के साथ (प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार) को चलेगी एवं बीकानेर से बिलासपुर (bilaspur railway division) के लिए 08246 नंबर के साथ (प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार) को चलेगी । ट्रेन (special train) में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू ,7 स्लीपर, 4 सामान्य तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी और कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी ।

--------------------
बिलासपुर- भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 11 जनवरी से

रेल यात्रियां की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा बिलासपुर एवं भगत की कोठी (Bilaspur-Bhagat ki Kothi-Bilaspur) के मध्य 08243/ 08244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 11 जनवरी, 2021 एवं भगत की कोठी से 14 जनवरी, 2021 से चलेगी । रेल प्रशासन (indian railway) के आगामी निर्देश तक यह ट्रेन चलती रहेगी ।

यह टे्रन बिलासपुर से भगत की कोठी (Bilaspur-Bhagat ki Kothi-Bilaspur) के लिए 08243 नंबर के साथ (प्रत्येक मंगलवार एवं सोमवार) को चलेगी एवं भगत की कोठी से बिलासपुर के लिए 08244 नंबर के साथ (प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार ) को चलेगी । ट्रेन में 5 एसी थ्री, 2 एसी टू , 7 स्लीपर, 4 सामान्य तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी और कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा (railway passenger) करने की अनुमति दी जाएगी ।