2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस स्टैंड पर निगम कर्मियों और ठेले वालों के बीच मारपीट

पुराना बस स्टैंड में करबला रोड, हनुमान मंदिर और बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर रोजाना ठेले वालों का जमघट लगा रहता है।

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Nov 05, 2016

nagar nigam bilaspur

nagar nigam bilaspur

बिलासपुर.
पुराना बस स्टैंड में सड़क से हटाने के दौरान फल ठेले वालों ने नगर निगम अतिक्रमण निवारण शाखा के कर्मचारियों से मारपीट कर दी। बीच सड़क पर मारपीट होता देखकर भीड़ लग गई। किसी तरह आसपास के व्यापारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। घटना शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे की है। पुराना बस स्टैंड में करबला रोड, हनुमान मंदिर और बस स्टैंड जाने वाले मार्ग पर रोजाना ठेले वालों का जमघट लगा रहता है। इससे यातायात बाधित होता है। कई बार यह स्थिति हादसे की वजह बनती है। यातायात पुलिस व निगम प्रशासन द्वारा इन्हें कई बार हटाया गया, लेकिन ठेले वाले फिर से यहां कब्जा लेते हैं।


शुक्रवार को निगम का अमला यहां फिर से कार्रवाई के लिए पहुंचा। निगम कर्मी सड़क से ठेले वालों को हटा रहे थे। लेकिन बीच चौक पर सूर्या होटल के सामने खड़े फल ठेले वालों ने उनका विरोध करते हुए ठेला हटाने से मना कर दिया। निगम कर्मियों ने तराजू-बांट जब्ती की कार्रवाई शुरू की। इससे उनमें विवाद हो गया। इस बीच ठेले वालों ने निगम कर्मियों से हाथपाई और मारपीट कर दी। हालंकि तब भी नगर निगम द्वारा यहां 15 ठेले जब्त कर लिए गए हैं।


सभापति ने छुड़ा लिया

सभापति अशोक विधानी ने अतिक्रमण दस्ता अधिकारी पर दबाव बनाकर दो ठेले वालों को छुड़ा लिया। इसे लेकर निगम कर्मियों में काफी रोष है। उनका कहना है कि निगम के जिम्मेदार पदाधिकारी ही अतिक्रमण करने वालों को शह दे रहे हैं।


पुलिस से करेंगे शिकायत

नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी प्रमिल शर्मा का कहना है कि निगम आयुक्त से परमिशन लेने के बाद मारपीट के आरोपी ठेले वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जाएगी। मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है। इससे पहले बृहस्पति बाजार में कार्रवाई के दौरान 20 से 25 ठेले वालों ने निगम कर्मियों के साथ मारपीट कर दी थी।

ये भी पढ़ें

image