
CG Crime News: बिलासपुर पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक वर्दी की आड़ में देशी शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था। इसका खुलासा उस दौरान हुआ जब मोपका पुलिस ने सूचना के आधार पर एक कार में 5 बोरे में भरी लगभग 10 पेटी शराब को जब्त किया। गिरफ्तार युवक ने खुलासा किया कि वह मोपका देशी शराब दुकान के पास चखना दुकान लगाता है और जब्त शराब सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक को देने जा रहा है। मोपका पुलिस कार को जब्त कर फरार आरक्षक की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मोपका पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना पर एक कार को रोक कर जांच की तो उसमें 5 बोरे में रखा लगभग 10 पेटी देशी प्लेन महुआ शराब 480 नग पुलिस को मिला। पुलिस की पूछताछ में कार में सवार युवक ने अपना नवीन उर्फ भज्जी पिता रामकिशोर बोले (34) निवासी दयालबंद गुरुनानक स्कूल के सामने व मोपका शराब दुकान में चखना दुकान लगाने की जानकारी दी। कारक्रमांक सीजी 28 पी 6742 चालक ने अपना नाम बलराम पिता जरहू यादव (51) निवासी टिकरापारा ऑटो चालक होना बताया।
Bilaspur Crime News: दोनों ने बताया कि पुलिसकर्मी नील कमल राजपूत के कहने पर उससे 45 हजार रुपए लेकर उसकी कार सीजी 28 पी 6742 से दोनों शराब लेकर पहुंचाने के लिए जा रहे थे। मोपका पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि आरक्षक नील कमल राजपूत सकरी थाने में पदस्थ है। क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार चलाता है। मोपका पुलिस ने संदेहियों के कथन पर आरक्षक नील कमल राजपूत को पकड़ने के लिए टीम को रवाना किया। मोपका पुलिस द्वारा शराब व कार जब्त होने की जानकारी लगते ही आरक्षक ड्यूटी से फरार हो गया। मोपका पुलिस ने मिले साक्ष्य के आधार पर आरक्षक नील कमल राजपूत को भी शराब के अवैध कारोबार में लिप्त होने का दोषी बनाया है।
चखना दुकान संचालक नवीन बोले से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी सरकारी शराब किस शराब भट्ठी से खरीदा गया, जानकारी मांगी। पूछताछ में नवीन ने बताया कि उसके यहां कार्यरत कर्मचारी व जो शराब पीने चखना खाने पहुंचते हैं उसके माध्यम से 10 से 15 पाव प्रति व्यक्ति शराब खरीदवाया गया है। फिर बोरे में भर कर नील कमल राजपूत के कहने पर पहुंचाने जाने की बात पुलिस को बताई गई।
वाहन क्रमांक सीजी 28 पी 6742 को थाने में लाकर मोपका पुलिस ने जब जांच की तो खाकी वर्दी बिना नेम प्लेट की, एक केन प्लास्टिक का, एक खाकी रंग पहनने का बाडी गार्ड कपड़ा, एक रील्ड प्लास्टिक का जिसमें लाल रंग में रेडियम में पुलिस लिखा हुआ था, एसबीआई का खाता आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत के नाम का, चेक बुक, पुलिस आईडी कार्ड नीलकमल सिंह राजपूत का। एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड, एचपी गैस कार्ड जितेन्द्र सिंह के नामका, थाना तखतपुर से थाना सकरी स्थानान्तरण के संबंध में दस्तावेज जब्त किया है।
शराब तस्करी की सूचना पर मोपका पुलिस सहायता केंद्र की टीम ने कार को रोक कर जांच की तो उसमें 5 बोरी में देशी प्लेन शराब के साथ पुलिस की वर्दी, आईडी कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ है। आरक्षक को मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी बनाया गया है। कार आरक्षक की पत्नी के नाम पर दर्ज है। आरोपी आरक्षक की तलाश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Updated on:
31 Jul 2024 07:46 am
Published on:
30 Jul 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
