
Bilaspur News: बिलासपुर अपोलो अस्पताल में वर्ष 2006-07 के दौरान कार्यरत फर्जी डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शहर अध्यक्ष विजय पांडेय के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने अपोलो अस्पताल में कार्यरत रहते हुए आठ से अधिक हृदय रोगियों का ऑपरेशन किया, जिनमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल सहित सभी मरीजों की मृत्यु हो गई। बाद में यह सामने आया कि उक्त डॉक्टर की मेडिकल डिग्रियां पूरी तरह फर्जी थीं।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अपोलो प्रबंधन ने न केवल इस घटना को छिपाया बल्कि उस फर्जी डॉक्टर को भागने में मदद भी की। इस पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रतिनिधियों ने कहा कि एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान होते हुए भी अपोलो ने नैतिक और कानूनी जिमेदारी से मुंह मोड़ा।
प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो 2 मई को कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा अपोलो से नेहरू चौक तक ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी, तथा नेहरू चौक पर आमसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी।
विजय पांडेय (शहर अध्यक्ष), देवेंद्र सिंह (प्रदेश संयुक्त महामंत्री), राजेन्द्र साहू, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, समीर अहमद, शिबली मेराज, संध्या तिवारी, महेश दुबे, सिद्धांशु मिश्रा, जगदीश कौशिक, शेरू असलम, जावेद मेमन, विनोद साहू, शेख असलम, रामशंकर बघेल, वीरेंद्र सारथी, दिनेश सूर्यवंशी, किशन पटेल, पवन साहू, नीलेश एवं तरुण यादव।
Published on:
25 Apr 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
