10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress Protest: फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कांग्रेस की 2 मई निकलेगी न्याय यात्रा, इन मांगों को लेकर सरकार से बढ़ी तकरार, जानें…

Congress Protest: छत्तीसगढ़ में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फनरेंद्र जान केम और अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

2 min read
Google source verification
CG News: कांग्रेस को बड़ा झटका! 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष को लेकर गहराया विवाद

Congress Protest: छत्तीसगढ़ में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फनरेंद्र जान केम और अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

इस संबंध में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बयान देते हुए कहा कि प्रशासन ने कुछ धाराओं में एफआईआर जरूर दर्ज की है, लेकिन फर्जी डॉक्टर के साथ-साथ अपोलो चेयरपर्सन डॉ. प्रताप रेड्डी, कार्यकारी चेयरपर्सन प्रीथा रेड्डी, रीजनल हेड मनीष मट्टू और बिलासपुर यूनिट हेड अर्णव राहा के विरुद्ध नामजद एफआईआर की मांग अभी तक अधूरी है। इस संबंध में सरकंडा पुलिस और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। केशरवानी ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर नामजद एफआईआर नहीं होगी, कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।

विजय केशरवानी ने बताया कि 2 मई को स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकाली जाएगी, जो अपोलो हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर नेहरू चौक तक जाएगी। वहां विशाल आमसभा का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता जरूरी है। आयुष्मान भारत योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना को कई निजी अस्पताल मान्यता नहीं दे रहे, जो सरकार की विफलता दर्शाता है। केवल कार्ड बनाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।"

यह भी पढ़े: Congress leader death: कांग्रेस नेता की मौत पर बवाल! कांग्रेसियों ने निकाला शवयात्रा, जानें क्या है पूरा मामला

विदेशी मेडिकल डिग्री धारकों की जांच हो

उन्होंने मांग की कि यूक्रेन, कजाकिस्तान, रूस आदि विदेशी संस्थानों से डिग्री प्राप्त डॉक्टरों की जांच करवाई जाए कि उनकी डिग्री वैध है या नहीं। भारत में प्रैक्टिस करने से पहले उनकी डिग्री की सत्यता की पुष्टि, पंजीयन की जांच और सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप आवश्यक की जानी चाहिए। जिन डॉक्टरों का पंजीयन भारत में नहीं है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

जिला कांग्रेस कर रही है व्यापक तैयारी

स्वास्थ्य न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वार्ड-वार बैठकों का दौर जारी है। ब्लॉक 3 के वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर, चिंगराजपारा में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में न्याय यात्रा प्रभारी राजेन्द्र साहू, महेश दुबे, समीर अहमद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामाश्रय कश्यप, पूर्व पार्षद संतोष साहू, भगीरथी यादव, हितेश देवांगन, सुरेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।

सीएम निवास का घेराव आज, जाएंगे कांग्रेसी

विजय केशरवानी ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दुर्ग में 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।" न्याय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा जिसमें बिलासपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भाग लेंगे।