Congress leader death: कोंडागांव जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता की मौत को लेकर बवाल हो गया। शुक्रवार की शाम हुई घटना कि अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने का विरोध करते हुए कांग्रेसी और ग्रामीण जिला मुख्यालय के चीरहरणसे मृतक के गृह ग्राम 15 किलोमीटर दूर मूलमुला शव यात्रा पैदल लेकर निकल पड़े है।
आपको बता दे की पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने इस घटना नहीं बल्कि भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा हत्या किया जाना करार दिया है। हालांकि कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। आपको बता दे कि, कांग्रेसी कार्यकर्ता हेमंत भोयर की मौत भाजपा कार्यकर्ता की वाहन से टक्कर के बाद हो गई थी। जिसे लेकर कल शाम से लगातार कांग्रेसी व ग्रामीण मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। आज सुबह भी कोतवाली में जमकर हंगामा ग्रामीणों के द्वारा किया गया।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम कांग्रेस नेता हेमेंद्र भोयर अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। हेमेंद्र मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं।