Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के सुदूर वनांचल की महिलाएं पर्यावरण और पेड़ों को बचाने की दिशा में कितनी चिंतनशील हैं, इसकी बानगी आज पेंड्रा में देखने को मिली। दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक अनोखा नजारा दिखा। एक बुजुर्ग महिला कटे पेड़ की डगाल को लेकर शिकायत करने थाने पहुंची। वहां पेड़ की डाल को लेकर वह थाना परिसर में घूमती रही।
ग्राम आमाडांड की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला इतवारिया बाई गुरुवार को पेंड्रा थाना पहुंची। वह अफसरों से मिलने का इंतजार कर रही थी। इस (Bilaspur News) मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपने कब्जे की भूमि पर पेड़ लगाई थी। पेंड्रा के रहने वाले नितिन साहू और नीरज साहू ने उसके पेड़ों को कटवा दिया। महिला ने कहा कि 12 सालों से बेटे की तरह इस पेड़ का पालन कर रही थी। इसे काट दिया गया, जिससे मैं बहुत दुखी हूं। पेड़ काटने वालों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।