बिलासपुर विश्वविद्यालय में खराब रिजल्ट को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई, जोगी कांग्रेस व एव्हीबीपी सहित अन्य छात्र संगठनों ने विवि के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। विवि के गेट पर पुतला दहन के बाद बचे पेट्रोल को एक छात्र नेता ने अपने ऊपर छिड़क लिया। पुलिस ने उसे रोका तो गेट के पास जल पुतले की आग पेट्रोल के कारण फैल गई, जिससे सीएसपी का पैर भी झुलस गया। पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में ले लिया है। उसे छुड़ाने के लिए थाने गए दो और कांग्रेसियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।