28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खराब रिजल्ट पर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, आग से सीएसपी झुलसे, देखें वीडियो

बिलासपुर विश्वविद्यालय में खराब रिजल्ट को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई, जोगी कांग्रेस व एव्हीबीपी सहित अन्य छात्र संगठनों ने विवि के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 27, 2017

Student leader performing on bad result blown up o

Student leader performing on bad result blown up on gasoline

बिलासपुर.
बिलासपुर विश्वविद्यालय में खराब रिजल्ट को लेकर मंगलवार को एनएसयूआई, जोगी कांग्रेस व एव्हीबीपी सहित अन्य छात्र संगठनों ने विवि के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। विवि के गेट पर पुतला दहन के बाद बचे पेट्रोल को एक छात्र नेता ने अपने ऊपर छिड़क लिया। पुलिस ने उसे रोका तो गेट के पास जल पुतले की आग पेट्रोल के कारण फैल गई, जिससे सीएसपी का पैर भी झुलस गया। पुलिस ने छात्र नेता को हिरासत में ले लिया है। उसे छुड़ाने के लिए थाने गए दो और कांग्रेसियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक वर्ष बिलासपुर विवि में 2016-17 सत्र की मुख्य परीक्षा के अभी तक घोषित हुए परिणाम काफी निराशाजनक रहे हैं। किसी में आधे तो किसी में 30 व 40 प्रतिशत छात्र या तो फेल हो गए हैं या सप्लीमेंट्री आए हैं। इसी को लेकर मंगलवार को जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन, एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विवि में अलग-अलग प्रदर्शन की घोषणा की। सुबह साढ़े ग्याहर बजे से छात्र संगठन एक-एक कर विवि के गेट के सामने नारेबाजी करने लगे।


READ MORE : आईजी पवन देव मामले में गृहसचिव को अल्टीमेटम


विवि के सभी गेट किए बंद:-

प्रदर्शन की पूर्व सूचना पर विवि में पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विवि में जाने वाले सभी गेट बंद कर दिए गए। किसी छात्र संगठन ने विवि का पुतला फूंका तो किसी ने गेट के सामने बैठ अर्धनग्र होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पुलिस की झूमाझटकी भी हुई। कुछ देर बाद छात्र नेताओं से बात करने विवि की कुलसचिव डा इंदु अनंत गेट पर पहुंची और उन्होंने छात्रों को खराब रिजल्ट पर जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दूसरे गुट के नेताओं ने गेट के सामने ही विवि का पुतला फूंका।


READ MORE : किसान की आत्महत्या के मामले में प्रशासन के सारे दावे निकले झूठे


खुद पर छिड़क लिया पेट्रोल:-

मौके पर तैनात पुलिस ने गेट के अंदर आ गए छात्र नेताओं को बाहर किया तो उसमें से सीएमडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने अपने हाथ में रखी पेट्रोल की बॉटल खोलकर पेट्रोल को अपने ऊपर व आसपास के उपस्थित लोगों को छिड़क दिया। इसी बीच पास ही में जल रहे पुतले की आग फैल गई, जिससे पास ही मौजूद सीएसपी शलभ सिन्हा का पैर झुलस गया। पुलिस ऋषभ चतुर्वेदी को पकड़ कर तोरबा थाने ले गई। उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे केतन सिंह और अभिषेक सिंह को भी थाने में बैठा लिया।