
बलिया समाचार
CG Road Accident News: मेलाभाठा रतनपुर मोड़ के पास दो बाइक में भिंड़त हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरी बाइक के चालक को भी गंभीर चोट आई है। घायलों को सिम्स रेफर किया गया है। रतनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार चोरहा देवरी निवासी केशव प्रसाद पिता दयाराम कोशले अपने साढू महेन्द्र कुमार कौशिक के साथ बाइक सीजी 10 एए 7674 से सब्जी लेने के लिए निकले थे। वे रतनपुर मेलाभाठा के पास पहुंचे ही थे, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक सीजी 10 बीपी 8914 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सीजी 10 एए 7674 को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में केशव प्रसाद कोशले, महेन्द्र व दूसरी बाइक के चालक को गंभीर हालत में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाखिल कराया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान केशव प्रसाद कोशले को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। रतनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
मेलाभाठा के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं। इस पर एक बाइक चालक की मौत हो गई व पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर है। दूसरे बाइक चालक की भी स्थिति गंभीर है। दुर्घटना में घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है।- देवेश राठौर, रतनपुर थाना प्रभारी
Published on:
11 Feb 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
