22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल लौटी पटरी पर, यात्रियों में खुशी

Railway Update : शनिवार को रेलवे प्रबंधन द्वारा जारी तीन आदेशों ने लोगों को अचंभित कर दिया।

2 min read
Google source verification
बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल लौटी पटरी पर, यात्रियों में खुशी

बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल लौटी पटरी पर, यात्रियों में खुशी

बिलासपुर. Railway Update : शनिवार को रेलवे प्रबंधन द्वारा जारी तीन आदेशों ने लोगों को अचंभित कर दिया। महीने भर पहले रद्द हो चुकी बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल शनिवार को अचानक पटरी पर लौट आई। दूसरी ओर नर्मदा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव खोंगसरा में कर दिया गया है।

दुर्ग और पटना के बीच पूजा स्पेशल एक दिन के लिए

एसईसीआर प्रबंधन ने छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए दुर्ग से पटना के बीच छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 15 नवम्बर को दुर्ग से निकल कर बिलासपुर के रास्ते राउरकेला होते हुए हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होकर 16 नवम्बर को पटना पहुंचेगी।

बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का ठहराव सात स्टेशनों में

जारी आदेश अनुसार ट्रेन संख्या 18247 व 18248 का ठहराव 7 स्टेशनों में बढ़ा दिया गया है। रीवा एक्सप्रेस अब सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी व सारबहरा में रुकेगी। रेलवे ने बिलासपुर से कटनी के बीच चलने वाली गाड़ियों की समय सारणी में परिवर्तन किया है। ट्रेन शनिवार को शाम 7.20 बजे बिलासपुर से छूटेगी।

अधोसंरचना के नाम पर रद्द की गई थीं 14 ट्रेनें

रेलवे प्रबंधन ने अधोसंरचना, उन्नयन व संरक्षा संबंधी कार्यों का हवाला देते हुए बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सहित 14 ट्रेनों को आगामी आदेश तक रद्द कर दिया था। शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों को उस दौरान हैरानी हुई जब बिलासपुर शहडोल मेमू स्पेशल पटरी पर लौट आई।

इसी तरह बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का प्रयोगिक ठहराव सल्का रोड, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारटंक, खोडरी व सारबहरा में दिया गया है। रेलवे का यह आदेश त्योहार को देखते हुए है या फिर उसके पीछे का कारण कुछ और है, इसे लेकर रेलवे अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। कुछ भी हो इससे यात्रियों में खुशी की लहर है।

रेलवे प्रबंधन ने यात्री सुविधा का हवाला देते हुए बिलासपुर से इंदौर तक चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस का प्रयोगिक ठहराव खोंगसरा कर दिया है। बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अब खोंगसरा में रुकेगी। ट्रेन का प्रयोगिक ठहराव होने से खोंगसरा के यात्रियों को पेंड्रारोड तक सफर करने में काफी सुविधा मिलेगी। बतादें कि यहां लंबे समस से लगातार इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही थी।