scriptBilaspur Tehsildar Transfer: एक साथ 7 तहसीलदारों का बदला प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें नाम | Bilaspur Tehsildar Transfer: Charge of 7 Tehsildars changed simultaneously | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Tehsildar Transfer: एक साथ 7 तहसीलदारों का बदला प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें नाम

Transfer News: बिलासपुर जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने एक बार फिर जिले के विभिन्न तहसीलों में तैनात तहसीलदारों के प्रभार में बदलाव किए है, जिनमें 7 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

बिलासपुरNov 29, 2024 / 02:30 pm

Khyati Parihar

CG Transfer List
Bilaspur Tehsildar Transfer: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने 7 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का क्षेत्र बदल दिया है। लगातार विवादों में रहे अश्वनी कंवर को सकरी से हटाकर कोटा भेज दिया गया है। उनके स्थान पर रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता को सकरी का प्रभार दिया गया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने 7 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को बदल दिया हैं।
जारी आदेश में प्रशिक्षु तन्मय खन्ना को कोटा तहसीलदार का चार्ज दिया गया है। वर्तमान में वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर और सीएमओ तखतपुर के चार्ज में थे। कोटा तहसीलदार प्रकाश साहू को पचपेड़ी का तहसीलदार बनाया है। इसी तरह नजूल तहसीलदार शिल्पा भगत को रतनपुर का तहसीलदार बनाया गया है।
उनके पास नजूल तहसीलदार बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार भी बना रहेगा। अश्वनी कंवर को सकरी से हटाकर कोटा का अतिरिक्त तहसीलदार बनाया गया है। रतनपुर तहसीलदार आकाश गुप्ता को सकरी, प्रकाश साहू को कोटा से पचपेड़ी, नायब तहसीलदार राकेश ठाकुर को कोटा, मनीषा झा नायब तहसीलदार कोटा को बोदरी, समर्थ थवाईत नायब तहसीलदार बेलगहना को बेलगहना में ही तहसीलदार का प्रभार दिया गया है। विभोर यादव नायब तहसीलदार मस्तूरी को बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने TI, SI सहित कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें List

इधर रायपुर के 10 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर

रायपुर के 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे।
गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई का खरोरा, मनीषदेव साहू को गोबरानवापारा, तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को खरोरा से धरसींवा, तहसीलदार विनोद कुमार साहू को मंदिरहसौद, तहसीलदार याति नेताम को अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, तहसीलदार सृजन सोनकर को गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर को तहसीलदार अभनपुर, नायब तहसीलदार रोशन साहू को गोबरानवापारा से रायपुर, नायब तहसीलदार गजानंद सिदार को रायपुर से आरंग, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार सिन्हा को मंदिरहसौद तहसील में पदस्थ किया गया है। तहसीलदार जयेंद्र सिंह और प्रेरणा सिंह का जिला सरगुजा और महासमुंद के लिए ट्रांसफर हुआ था। उन्हें रिलीव कर दिया गया।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Tehsildar Transfer: एक साथ 7 तहसीलदारों का बदला प्रभार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो