सावधान: ट्रेन से बड़ी मात्रा में आ रही मिलावटी मावे की खेप

मिठाई की दुकानों और घरों में मावे की अधिक मांग होती है। छत्तीसगढ़ मेें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ओर से मावा आता है।

less than 1 minute read
Oct 21, 2016
mawa
बिलासपुर.
त्यौहारी सीजन आते ही पड़ोसी राज्यों से मिलावटी मावे की बड़ी खेप आना शुरू हो गई। यह मावा मध्यप्रदेश के भिंड व अन्य स्थानों से ट्रेन द्वारा यहां पहुंच रहा है। इसके बाद यह शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई हो रहा है। शुक्रवार को भी मिलावटी मावे की बड़ी खेप बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची।


त्यौहार पर मावे की मांग में तेजी हो जाती है। मिठाई की दुकानों और घरों में मावे की अधिक मांग होती है। छत्तीसगढ़ मेें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ओर से मावा आता है। इस मावे की आवक त्यौहारों पर तेज हो जाती है। मावा ट्रेन द्वारा यहां पहुंच रहा है। इसके बाद स्टेशन से इसकी सप्लाई होती है। इसके लिए बाकायदा एजेंट रखे जाते हैं। यह माल की सप्लाई करते हैं। यह मावा नकली होने के अलावा मिलावटी भी हो सकता है। इसकी जांच जीआरपी, आरपीएफ व खाद्य एवं औषधि विभाग केे अधिकारी कर सकते हैं।


शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ व उत्कल एक्सप्रेस से मावे की बड़ी खेप बिलासपुर पहुंची। यह मावा पूरी तरह पैक किया गया था। मावे की जांच करने के लिए कुछ दिन पूर्व खाद्य एवं औषधि विभाग ने रेलवे के अधिकारियों को पत्र भी लिखा था। इसके बाद भी ट्रेन से त्यौहारी सीजन में आ रही मावे की खेप की जांच नहीं की जा रही है।

Published on:
21 Oct 2016 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर