
guru poornima
बिलासपुर. मेरे घर के आगे साईं राम तेरा मंदिर बन जाए..., मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है..., साईं सहारा है मित्रों-साईं सहारा है..., शिर्डी वाले बाबा मेरी बिगड़ी बना दे...जैसे साईं के भजन रविवार को प्रसिद्ध साईं भजन गायक पारस जैन ने मनोहर टॉकिज परिसर में प्रस्तुत कर साईं बाबा की महिमा का बखान गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान किया। देर रात तक साईं भजनों को सुनते हुए साईं भक्तों ने साईं का जयघोष किया।
बावली कुआं साईं सेवा समिति जूना बिलासपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का समापन रविवार की रात में हुआ। कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध साईं भजन कलाकार पारस जैन के भजन संध्या कार्यक्रम के बाद हुआ। सुबह साईं बाबा की वैदिक विधियों से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद साईं मंत्रों का जाप किया गया।
सुबह से ही साईं भक्तों का रेला साईं बाबा की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचा। मंत्रों का जाप करते हुए साईं का नाम लेते रहे। रात में महाआरती के बाद साईं भजन संध्या की शुरुआत हुई। जिसमें भजन गायक पारश जैन, प्रवीण, राहुल व पूजा ने अपने सुमधुर स्वर से साईं बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अनुमेष बोलर, अरविंद बोलर, आकाश बोलर, नरेन्द्र बोलर सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त उपस्थित रहे।
भोग का वितरण
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भव्य भोग-भंडारा का कार्यक्रम किया गया। इसमें खीर, पुरी, सब्जी, हलवा, चुरमा, मिठाई सहित कई तरह के पकवान भोग में साईं बाबा को अर्पित करने के बाद भक्तों को भोग प्रसाद वितरण किया गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
