इधर आरोपी डॉक्टर ने अपने बयान में कहा, परिचारिका को साथ लेकर आने के बाद से वह उसके पति से लगातार फोन पर उसकी बात करवा रहा था। कवर्धा, लोरमी, रतनपुर पहुंचने के बाद हर जगह उसने महिला को उसके पति से बात कराई। डॉक्टर ने यह भी कहा, कि इस महिला के साथ ५ साल से उसके अवैध संबंध हैं।