18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त सह प्रभारी व पंजाब के विधायक गैरी ब्रिरिंग बिलासपुर पहुंचे

Google source verification

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त सह प्रभारी व पंजाब के विधायक गैरी ब्रिरिंग बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस से बातचीत के दौरान कांग्रेस शासित राज्य में अधिक फोकस के सवाल पर बचते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस को दो सिक्के के एक पहलू है। हम सभी राज्यों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इधर वहीं शराब बंदी को सवाल पर भी सह प्रभारी बचते हुए नजर आए। आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी ब्रिरिंग ने आम आदमी पार्टी के संगठन विस्तार के बारे में जानकारी दी। बताया कि आप पार्टी प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपना संगठन का निर्माण कर चुकी है और सभी क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की तैयारी है। वहीं शराब घोटाले में प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है, जो सबके सामने आया है। इस दौरान प्रदेश के महासचिव वद्दूद आलम, प्रदेश सचिव अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह चावला, प्रदेश लीगल सेल अध्यक्ष सलीम काजी, प्रदेश सहसचिव डॉ. उज्जवला कराडे, अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव समेत आदि उपस्थित रहे।