21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं, इसलिए बदल रहे नेताप्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष – डहरिया

0. चुनाव से पहले विधानसभावार जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा बिलासपुर. भाजपा के शीष नेतृत्व को स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं है इसलिए वे प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को बदल दिया है। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के पास सीएम कैंडिडेट नहीं है।

Google source verification

ये बातें प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवडहरिया ने चुनाव से पहले विधानसभावार जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9jwc

डॉ डहरिया ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 चुनाव के पहले अपनाए गए फार्मूले पर काम कर रही है। प्रदेश स्तर पर हुई बैठक में यह तय किया गया है कि 17-21 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष दावेदार अपना आवेदन करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9jwj

वहां से ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी 24 अगस्त तक जिला स्तर पर अनुशंसा कर आवेदन भेजेंगे। जिला स्तर के पदाधिकारी 31 अगस्त तक हर हाल में उम्मदीवारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x8n9jwn

चुनाव चुनौती पूर्ण होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण ही होता है। वर्तमान में प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n9jws

इसके अलावा नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों समेत उपचुनावों में 80 फीसदी से अधिक पदों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस बार भी चुनाव में कांग्रेस को जीत दर्ज करेगी। सीएम भूपेश बघेल द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा निर्णय है। एक ऐसा कानून बनना चाहिए ,जिससे ऐसे लोगों को हतोत्साहित हो।