ये बातें प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवडहरिया ने चुनाव से पहले विधानसभावार जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
डॉ डहरिया ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले वर्ष 2018 चुनाव के पहले अपनाए गए फार्मूले पर काम कर रही है। प्रदेश स्तर पर हुई बैठक में यह तय किया गया है कि 17-21 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष दावेदार अपना आवेदन करेंगे।
वहां से ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी 24 अगस्त तक जिला स्तर पर अनुशंसा कर आवेदन भेजेंगे। जिला स्तर के पदाधिकारी 31 अगस्त तक हर हाल में उम्मदीवारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे।
चुनाव चुनौती पूर्ण होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण ही होता है। वर्तमान में प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं।
इसके अलावा नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों समेत उपचुनावों में 80 फीसदी से अधिक पदों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस बार भी चुनाव में कांग्रेस को जीत दर्ज करेगी। सीएम भूपेश बघेल द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा निर्णय है। एक ऐसा कानून बनना चाहिए ,जिससे ऐसे लोगों को हतोत्साहित हो।