
तखतपुर में सटोरिया पकड़ाया
इस पर पुलिस टीम ने जनकपुर के एक घर में छापा मारा, जहां आरोपी युवक प्रितुल केशरवानी पिता जगदीश प्रसाद केशरवानी उम्र 31 वर्ष पंजाब विरूद्ध हैदराबाद के मैच में मोबाइल से सट्टा पटटी खेला रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उसके पास से 2 मोबाइल, 1 टीवी, 2 लाख का सट्टा पट्टी व 4000 नगदी बरामद किया। पुलिस के इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर युनिट प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, प्रसाद सिन्हा, संजय बरेठ, सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू, प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, नवीन एक्का, विवेक राय व दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मार्केट में इन दिनों ऑनलाइन सट्टा का चलन जोरों से बढ़ा है, जिसके तहत अनेक प्रकार के ऑनलाइन प्लेट फार्म के माध्यम से युवा आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं। इसके लिए सट्टा खेलने वाले युवाओं को पर्सनल आईडी दिया जाता है, जिसमें वह सट्टा लगाता है और भुगतान भी ऑनलाइन के माध्यम से ही हो जाता है।
नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी सट्टे का असर
आईपीएल में सट्टे का असर युवाओं में इस कदर बढता जा रहा है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी आईपीएल में इन दिनों सट्टा लगाते नजर आने लगे है।जिसके चलते अनेक युवा वर्ग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। ऐसे ही युवा बाद में अपराध का रास्ता अपनाना प्रारंभ कर देते है।
जिसके चलते अनेक युवा वर्ग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। ऐसे ही युवा बाद में अपराध का रास्ता अपनाना प्रारंभ कर देते है।
Published on:
18 Apr 2022 01:08 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
