बिलासपुर. श्री वेंकटेश सेवा समिति द्वारा राम नवमी के अवसर पर गुरुवार को सायं सिम्स चौक स्थित वेंकटेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जय श्रीराम के जयकारे से पूरा बिलासपुर शहर राममय हो गया।
शोभायात्रा में शामिल 20 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में रामदरबार की प्रमुख झांकी के साथ तुलसी दास चरित्र की झांकी, स्वामी रामानुज, वेंकटेश प्रभु की प्रतिमा, श्रीराम दरबार, माता सीता व हनुमान, मां काली, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप की चैतन्य झांकियां शामिल रहीं।
शोभायात्रा में शामिल प्रभु की झांकियों पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा वेंकटेश मंदिर से प्रारंभ होकर गोलबाजार, सिटी कोतवाली, जवाली नाला, गांधी चौक, हाई कोर्ट, अग्रसेन चौक, पुलिस ग्राउंड आदि मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश के साथ शामिल हुईं। रामनवमी पर शहरमें निकली शोभायात्रा में आसपास के हजारों लोगों ने भी हिस्सा लिया। पूरा शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा। चूंकि छत्तीसगढ़ हमारे आराध्य श्रीराम का ननिहाल है, इस कारण प्रभु की जीवंत झांकियों में छोटे बच्चों को भी भगवान राम के रूप में सुसज्जित किया गया था। यह जानकारी पण्डित महाबीर शर्मा ने दी।
शोभायात्रा में शामिल हुईं प्रभु राम दरबार की मनमोहक झांकियां
शोभा यात्रा में प्रभु राम दरबार की मनोरम झांकी के साथ ही छोटी बड़ी कई झांकियां शामिल की गईं । साथ ही छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वाद्य ढोल, मांदर, कर्मा नाच, बैंण्ड, ताशा, धुमाल, भजन मंडलियां इस शोभायात्रा को शोभायमान कर रहीं थीं ।