
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकंडा-सीपत रोड स्थित एक कपड़ा दुकान में शुक्रवार शाम करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड जब तक आग बुझा पाती, लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा-सीपत रोड स्थित एक कपड़ा दुकान संचालक श्याम दंडवते रात करीब साढ़े 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए।
वही इधर रात करीब 9 बजे दुकान से धुआं उठता देख आसपास के दुकानदार व राहगीर ठिठक गए। देखते ही देखते आग की लपटें नजर आने लगीं। इस पर लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सरकंडा थाने में दी। पुलिस ने जल्द फायरबिग्रेड को आने कहा और टीम स्वयं मौके पर पहुंच गई।
थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंच गईं, पर तब तक दुकान में मौजूद लाखों के कपड़े जल चुके थे। किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत थी कि आग की लपटें आसपास दुकानों तक नहीं पहुंची अन्यथा और बड़ा हादसा हो सकता था। सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के अनुसार प्रथम दृष्टया यही कहा जा सकता है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
Published on:
22 Mar 2025 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
