
बातें बड़ी-बड़ी, सरकार की खुद की टेलीफोन कंपनी बीएसएनएल 1249 गांवों में नहीं पहुंचा पाई ब्रॉडबैंड
राजकुमार सिंह/बिलासपुर. गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्विटी योजना में हो रही लेटलतीफी से पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की हवा निकलती दिख रही है। जनवरी 2017 में इस योजना की शुरुआत हुई थी। बीएसएनएल को डेढ़ वर्षों के अंदर बिलासपुर संभाग की 1249 ग्राम-पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्विटी का काम पूरा करना था। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी कनेक्टिविटी तो दूर अभी तक आप्टिकल फायबर डालने का काम ही पूरा हो सका है।
काम की यही रफ्तार रही तो सभी ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालय के सेंट्रल सर्वर से जोडऩे में पता नहीं कितना वक्त ओर लगे। हालांकि बीएसएनएल के अधिकारी इसे दो महीने में पूरा करने का दावा कर रहे हैं। लेकिन काम की रफ्तार देखकर इनके दावे में दम नहीं नजर आ रहा है। योजना के पहले चरण में 1 जनवरी 2017 तक बिलासपुर संभाग की 249 ग्राम-पंचायतों में आप्टिकल फायबर डालने का काम बीएसएनएल ने समय पर पूरा कर लिया था। लेकिन योजना के दूसरे चरण जिसमें 1000 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का काम जून 2108 तक करना था, इसमें बीएसएनएल पिछड़ रहा है।
क्या है ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी योजना : सरकार की योजना है कि सभी ग्राम पंचायतों को सीधा सेंट्रल सर्वर से जोडा जाय और ये सर्वर राज्य और केंद्र सरकार की सीधी निगरानी में रहें ताकि सभी प्रकार की सरकारी योजनाएं और अनुदान के कार्यान्वयन की स्थिति, योजनाओं की प्रगति आदि की जानकारी मिल सके। इससे केन्द्र सरकार को यह भी पता चल सकेगा कि जिला प्रशासन से लेकर राज्य और केंद्र सरकार तक के अधिकारी किस प्रकार से योजनाओं का संचालन कर रहे हैं।
ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोडऩे मांगी गई जगह : ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए जिला पंचायत स्थित दफ्तर से जोड़ा जाना है। हालांकि बीएसएनएल का कहना है कि आफिस के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण इस काम में विलंब हो रहा है। जिला पंचायत को इसके लिए कहा गया है। पर्याप्त जगह मिलने के बाद कनेक्टिविटी का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।
फाइबर टू पिथ योजना के तहत शहर से सटी कालोनियों को जोड़ा : बीएसएनएल ने शहरी उपभोक्ताओं के लिए फाईबर टू द होम (फिथ) योजना शुरु की है। इस योजना के तहत शहर की सभी प्रमुख कालोनियों को ब्राडबैंड से जोडा जाना है। इस योजना के तहत शहर से सटे सकरी, चकरभाटा, मुंगेली, लोरमी, खाम्ही, पंडरिया को आप्टिकल फाईबर से जोडऩे का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। लेकिन रायपुर रोड व मुंगेली स्थित कालोनियों को ब्राडबैंड से अभी तक जोडा नहीं जा सका है। निजी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा में पिछडऩे के बाद बीएसएनएल द्वारा शहर की प्रमुख कालोनियों रामा लाईफ, नेचर सिटी, आसमा एन्क्लेव में ब्राडबैंड कनेक्टिवटी का काम किया जा रहा है। इसके बाद शहर से सटे इलाके की कालोनियों में भी आप्टिकल फाईबर बिछाने का काम किया जाएगा। अबतक सकरी एवं चकरभाटा में आप्टिकल फायबर डालने का काम पूरा कर लिया गया है। योजना के दूसरे चरण में सकरी एवं चकरभाटा के सभी कालोनियों को जोड़ा जाना है।
सभी कॉलोनियों को ब्राडबैंड से जोड़ा जाएगा : ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का पहला चरण आप्टिकल फायबर डालने का काम पूरा हो गया है। बिलासपुर संभाग की 1249 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाना है। आने वाले दिनों में सभी कॉलोनियों को भी ब्राडबैंड से जोड़ा जाएगा।
वीके घोष, उपमहाप्रबंधक, बीएसएनएल, बिलासपुर
Published on:
02 Dec 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
