19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधिया अस्पताल 20 अप्रेल तक सील

पुत्र लौटा था अमेरिका से, चिकित्सा निर्देशों का उल्लंघन

less than 1 minute read
Google source verification
सरगुजा पहुंचे कोरोना के 4 संदिग्ध! एक ही परिवार के 2 डॉक्टर ऑस्ट्रेलिया से तो 2 एमबीबीएस छात्र न्यूयार्क व किर्गिस्तान से लौटे

Demo pic

बिलासपुर। विदेश से लौटने के बाद आइसोलेशन में रहने के बजाए परिजनों से मिलने व मरीजों के उपचार करते पाये जाने के आरोप में बुधिया हॉस्पिटल के संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए हाॅस्टिल को 20 अप्रैल तक सील कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बुधिया हॉस्पिटल के संचालक का पुत्र अमेरिका से लौटा है। जानकारी के अनुसार उस पर कोरोना संक्रमण का लक्षण नहीं पाया गया था, लेकिन सतर्कता बरतते हुए प्रशासन विभाग के द्वारा विदेश से लौटे डाॅक्टर के पुत्र को आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आइसोलेशन में रहने के बजाए वह अपने परिजनों से मिला और डाॅक्टर भी मरीजों के उपचार में लगे रहे। इसकी शिकायत पर स्वास्थ विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुधिया हॉस्पिटल को 20 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया है। शहर में स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरतता दिख रहा है। प्रत्येक सस्पेक्ट पर नजर है।