
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के लिंगियाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बॉयज वॉशरूम में सीसीटीवी कैमरा मिलने से स्कूली छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। यह मामला तब सामने आया जब एक छात्र ने वॉशरूम में लगे कैमरे को देखा। घटना के बाद स्कूल में छात्रों, अभिभावकों ने विरोध किया। अभिभावकों ने कहा कि वॉशरूम जैसे स्थान पर प्रबंधन द्वारा कैमरा लगाना गलत है।
CG News: उन्होंने उसे हटाने की मांग की जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कैमरा असली नहीं था, बल्कि यह केवल एक डमी कैमरा था, जो स्कूल में तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए लगाया गया था। इधर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह कैमरा प्रिंसिपल के ऑफिस से जुड़ा था, जहां से वॉशरूम आने वाले छात्रों को लाइव देखा जा सकता था। छात्रों और अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत डीईओ से की है। अफसरों ने जांच के आदेश दिए हैं।
अफसरों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में स्कूल के वॉशरूम में कैमरा लगाना गलत है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। स्कूल के बॉयज बाथरूम में हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एक नकली कैमरा लगाया गया था। बच्चों द्वारा बाथरूम में कई बार तोड़फोड़ की गई थी, नुकसान हो रहा था। जिससे प्रशासन को यह कदम उठाने की जरूरत पड़ी।
Updated on:
01 Feb 2025 02:03 pm
Published on:
01 Feb 2025 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
