scriptमॉल के वॉशरूम में लड़की का वीडियो बना रहा था बदमाश, मच गया हंगामा | girl taking off her clothes in washroom of mall young man making video ruckus broke out | Patrika News
इंदौर

मॉल के वॉशरूम में लड़की का वीडियो बना रहा था बदमाश, मच गया हंगामा

MP NEWS: बदमाश को वीडियो बनाते देख युवती ने विरोध किया और शोर मचाया तो बदमाश भाग गया…।

इंदौरJul 30, 2024 / 05:47 pm

Shailendra Sharma

INDORE MALL WASHROOM
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शॉपिंग मॉल में एक युवती का चुपके से वीडियो बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती वॉशरूम में कपड़े उतार रही थी तभी एक बदमाश युवती का चुपके से मोबाइल से वीडियो बना रहा था। युवती की नजर जैसे ही बदमाश पर पड़ी तो उसने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी युवक वहां से भाग गया। इस घटना से मॉल में हंगामा मच गया।

वॉशरूम में बना रहा था वीडियो

एक युवती अपने दोस्तों के साथ इंदौर शहर के खजराना इलाके में एक मॉल में गई थी। युवती जैसे ही वॉशरूम में गई और अपने कपड़े उतार रही थी तभी उसने देखा कि कोई उसका अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। युवती ने शोर मचाया तो वीडियो बनाने वाला बदमाश भाग गया। इसके बाद शोर मचाते हुए युवती ने अपने साथ आए दोस्तों को पूरी बात बताई जिसके बाद मॉल में हंगामा मच गया। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

मंदिर की छत पर ‘महापाप’ कर रहे कपल का VIDEO वायरल


पीछा कर रहा था बदमाश

बताया जा रहा है कि जो बदमाश वॉशरूम में युवती का वीडियो बना रहा था वो काफी देर से युवती का पीछा कर रहा था और पीछा करते करते ही वो मॉल में आया था। इसी दौरान जब युवती वॉशरूम में गई तो वो भी वॉशरूम में पहुंच गया और ये हरकत कर डाली। पुलिस मॉल में लगे सीसीवीटी फुटेज चेक कर आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर मॉल मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hindi News / Indore / मॉल के वॉशरूम में लड़की का वीडियो बना रहा था बदमाश, मच गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो