वॉशरूम में बना रहा था वीडियो
एक युवती अपने दोस्तों के साथ इंदौर शहर के खजराना इलाके में एक मॉल में गई थी। युवती जैसे ही वॉशरूम में गई और अपने कपड़े उतार रही थी तभी उसने देखा कि कोई उसका अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था। युवती ने शोर मचाया तो वीडियो बनाने वाला बदमाश भाग गया। इसके बाद शोर मचाते हुए युवती ने अपने साथ आए दोस्तों को पूरी बात बताई जिसके बाद मॉल में हंगामा मच गया। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीछा कर रहा था बदमाश
बताया जा रहा है कि जो बदमाश वॉशरूम में युवती का वीडियो बना रहा था वो काफी देर से युवती का पीछा कर रहा था और पीछा करते करते ही वो मॉल में आया था। इसी दौरान जब युवती वॉशरूम में गई तो वो भी वॉशरूम में पहुंच गया और ये हरकत कर डाली। पुलिस मॉल में लगे सीसीवीटी फुटेज चेक कर आरोपी युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर मॉल मॉल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।