19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पितरों को मनाने के बाद आज से देवी आराधना में जुटेंगे प्रत्याशी…

रविवार से शारदीय नवरात्रि शु रू हो जाएगी। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता पितरों को मनाने जुटे थे, अब शक्ति की आराधना में जुटेंगे..

less than 1 minute read
Google source verification
maa_durga_1.jpg

बिलासपुर। पित्रमोक्ष अमावस्या के साथ ही शनिवार को पितृ पक्ष की समाप्ति हुई। रविवार से शारदीय नवरात्रि शु रू हो जाएगी। इस बीच राजनीतिक पार्टियों के नेता पितरों को मनाने जुटे थे, अब शक्ति की आराधना में जुटेंगे। इधर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी। इसे लेकर इस पार्टी के संभावित प्रत्याशी भी आशांवित हैं।

उन्हें एक ओर जहां लेटलतीफी की छटपटाहट है तो दूसरी ओर इस बात से खुश हैं कि नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर उन्हें टिकट मिलेगी तो माता रानी का सीधा आशीर्वाद प्राप्त होगा। हिंदू मान्यतानुसार पितृ पक्ष में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं। फिर चाहे वह नई खरीदारी हो या फिर कोई नया काम शुरू करना हो। समय की कमी व प्रत्याशियों की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस छोड़ अन्य सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने की प्रक्रिया पित्र पक्ष में ही शुरू कर दी थी। ऐसे प्रत्याशी जिन्हें टिकट मिल चुकी है, वे पितरों से मनाते रहे कि हे पितर...देख लेबे। अब रविवार से शक्ति की भक्ति में जुट जाएंगे। इधर कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी कशमकश में हैं कि यदि उन्हें टिकट मिली तो प्रचार-प्रसार के लिए काफी कम समय मिलेगा, लेकिन मन ही मन यह खुशी भी है कि नवरात्रि में उनके नाम का ऐलान होगा तो देवी मां का सीधा आशीर्वाद प्राप्त होगा और उन्हें अवश्य विजयश्री की प्राप्ति होगी।