scriptसरकण्डा दैहान पारा तीराहे पर रेत एवं भवन निर्माण सामग्री से कब्जा | Capture of sand and building material on Sarkanda Daihan Para Tirahe | Patrika News
बिलासपुर

सरकण्डा दैहान पारा तीराहे पर रेत एवं भवन निर्माण सामग्री से कब्जा

सरकण्डा दैहान पारा तीराहे पर रेत एवं भवन निर्माण सामग्री से कब्जा

बिलासपुरMar 23, 2023 / 07:12 pm

SUNIL PRASAD

Capture of sand and building material on Sarkanda Daihan Para Tirahe

सरकण्डा दैहान पारा तीराहे पर रेत एवं भवन निर्माण सामग्री से कब्जा

बिलासपुर. सरकण्डा दैहान पारा के सामने तिराहे पर होण्डा शो रुम के पास तिराहे पर भवन निर्माण सामग्री एवं रेत को डम्प कर रोड़ को जाम कर दिया गया है। इस ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है। जब तक कोई बड़ी दुर्घटना या मौत न हो तब तक किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाता है। जब तक मीडिया में एसी खबरे प्रकाशित नहीं होती तब तक किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जाता। अधिकारियों की इसी उदासीनता के कारण रोड पर एक्टीडेंट होते है। एक्सीडेंट के बाद ही मीडिया कर्मी व प्रशासनिक अधिकारी जागते है। इसके पहले कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि स्वयं संज्ञान में लेता है। चाहे कितनी भी जाने चली जाए जब तक मीडियां जनप्रतिनिधि इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जगाएंगे। रोड पर ऐसे ही भवन निर्माण सामग्री डम्प होते रहेंगे। अवैध कब्जा होते रहेंगे। उपर से रसूखदारों का रसूख भी रोड़ को जाम करने में उनका रसूख काम आता है। रसूखदारों को आम जनता से कोई लेना देना नहीं। किसी की जान या एक्सीडेंट हो इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है। ज्यादा हो हल्हा होगा तो कुछ छुट भैय्या नेता आकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने लगेंगे।

Hindi News / Bilaspur / सरकण्डा दैहान पारा तीराहे पर रेत एवं भवन निर्माण सामग्री से कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो