बिलासपुर

पटवारी से परेशान होकर तहसील परिसर में फांसी लगाने पहुंचे अधिवक्ता पर केस दर्ज

Bilaspur News: पटवारी से परेशान की बात कह कर तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले अधिवक्ता पर पटवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
पटवारी से परेशान होकर तहसील परिसर में फांसी लगाने पहुंचे अधिवक्ता पर केस दर्ज

बिलासपुर। CG Crime News: पटवारी से परेशान की बात कह कर तहसील कार्यालय परिसर में फांसी लगाने का प्रयास करने वाले अधिवक्ता पर पटवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रार्थी सुजीत कुमार देहरी पिता प्रसन्न कुमार देहरी ने अपनी एफआईआर में अजाक थाना पुलिस को बताया कि शहर के तहसील कार्यालय परिसर में गुरुवार को अधिवक्ता संतोष कुमार यादव ने उसे जाति व अभद्र गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

बताया कि आरोपी, उससे ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति नहीं बनाने की बात को लेकर बहस करने लगा। प्रार्थी ने बताया कि उसने ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रति बनाने उसे बताया बताया था। साथ ही आवेदन में हस्ताक्षर को लेकर तहसीलदार से मार्किंग भी कराया था। इसके बावजूद आरोपी संतोष कुमार नियम विरुद्ध ऋाण पुस्तिका की द्वितीय प्रति तुरंत बनाकर देने की बात करने लगा। नहीं बनाने की स्थिति में पैसा लेने का आरोप लगाने लगा और जाति गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे भयभीत होकर उसने कथित अधिवक्ता संतोष कुमार यादव के खिलाफ अजाक थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Published on:
14 Oct 2023 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर