
शादी के गिफ्ट हुए चोरी फ़ाइल फोटो
Wedding gifts stolen: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur)जिले से शादी के पैसों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। सिरगिट्टी क्षेत्र(Sirgitti area) स्थित शादी भवन में चल रहे शादी समारोह के दौरान चोरों ने गिफ्ट में मिले ढाई लाख नगद व सोने चांदी के गहने पार कर दिए। परिवार को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, कश्यप कॉलोनी करबला निवासी आकाश पिता अशोक मलानी (30) व्यापारी है। रविवार को तिफरा झूलेलाल मंगलम में आकाश के छोटे भाई आशीष मलानी का वैवाहिक कार्यक्रम(wedding ceremony) चल रहा था। स्टेज के पास शादी में मिल रहे उपहार को एक थैले में रखा गया। रात 12.30 से 12.45 के बीच उपहार से भरा थैला गायब हो गया। आकाश ने थैले को खोजा तो नहीं मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों से बात की बावजूद थैले का कहीं पता नहीं(Wedding gifts stolen) चला।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
थैले की जानकारी न लगने पर आकाश मलानी सिरगिट्टी थाने पहुंचे और वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई लगभग ढाई लाख नगद व 4 सोने की अंगूठी, सोने की चेन व चांदी के सामान रखे हुए थे। पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर चोरी(Wedding gifts stolen) की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर थैले से रुपए व गहने चोरी करने वालों की तलाश कर रही है।
Published on:
10 Jan 2023 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
